Multibagger Stock: पारेख ग्रुप कंपनी (Parekh Group) की केमिकल का कारोबार करने वाली कंपनी Vinyl Chemicals (India) निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुई है। इसके शेयर इस साल अब तक 173 फीसदी से अधिक मजबूत हुए यानी कि निवेशकों के पैसे दोगुने से अधिक बढ़ गए। शॉर्ट टर्म की बात करें तो पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) के निवेश वाली इस कंपनी के शेयर एक महीने में करीब 20 फीसदी उछले हैं।
रूस और यूक्रेन के बीच की लड़ाई और केंद्रीय बैंकों की सख्त मौद्रिक नीतियों के चलते इस साल बाजार में काफी उठा-पटक रही है। घरेलू मार्केट की बात करें तो इस साल 2022 में अब तक सेंसेक्स करीब साढ़े तीन फीसदी टूट चुका है लेकिन उसी दौरान कुछ स्टॉक्स ने निवेशकों के पैसे दोगुने से अधिक बढ़ाए हैं।
10 साल में 63 गुना बढ़ा दिया निवेश
विनाइल केमिकल्स के शेयर करीब 10 साल पहले बीएसई पर 10.34 रुपये के भाव पर थे। आज 30 सितंबर को इसके एक शेयर 649.65 रुपये के भाव पर मिल रहे हैं यानी कि निवेशकों का पैसा महज 10 साल में करीब 63 गुना बढ़ गया है। अगर उस समय निवेशक ने एक लाख रुपये विनाइल केमिकल्स में लगाए होते तो आज बढ़कर वह 63 लाख रुपये के करीब पहुंच जाता। इसका मार्केट कैप 1,191.27 करोड़ रुपये है।
कंपनी के बारे में डिटेल्स
विनाइल केमिकल्स पारेख ग्रुप कंपनी की कंपनी है। कंपनी के जून 2022 तिमाही की शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक इसमें पिडिलाइट इंडस्ट्री की प्रमोटर के तौर पर 40.64 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक पहले यह विनाइल एसीटेट मोनोमर बनाती थी लेकिन अब यह इसे विदेशों से आयात कर भारत में कारोबार करती है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक तिमाही आधार पर चालू वित्त वर्ष की शुरुआत कंपनी के लिए अच्छी नहीं रही। कंपनी का नेट प्रॉफिट अप्रैल-जून 2022 में तिमाही आधार पर 1.45 करोड़ रुपये से गिरकर 1.09 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं रेवेन्यू भी इस अवधि में 12.05 करोड़ रुपये से गिरकर 31.07 करोड़ रुपये पर आ गया।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।