Get App

Multibagger Stock: Pidilite के निवेश वाली इस केमिकल कंपनी ने दिया तगड़ा रिटर्न, 9 महीने में ही पैसे डबल से भी ज्यादा

Multibagger Stock: इस साल 2022 में अब तक सेंसेक्स करीब साढ़े तीन फीसदी टूट चुका है लेकिन उसी दौरान कुछ स्टॉक्स ने निवेशकों के पैसे दोगुने से अधिक बढ़ाए हैं

Curated By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 30, 2022 पर 12:56 PM
Multibagger Stock: Pidilite के निवेश वाली इस केमिकल कंपनी ने दिया तगड़ा रिटर्न, 9 महीने में ही पैसे डबल से भी ज्यादा
Multibagger Stock: पारेख ग्रुप कंपनी (Parekh Group) की केमिकल कंपनी Vinyl Chemicals (India) निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुई है। (Image- Pixabay)

Multibagger Stock: पारेख ग्रुप कंपनी (Parekh Group) की केमिकल का कारोबार करने वाली कंपनी Vinyl Chemicals (India) निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुई है। इसके शेयर इस साल अब तक 173 फीसदी से अधिक मजबूत हुए यानी कि निवेशकों के पैसे दोगुने से अधिक बढ़ गए। शॉर्ट टर्म की बात करें तो पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) के निवेश वाली इस कंपनी के शेयर एक महीने में करीब 20 फीसदी उछले हैं।

रूस और यूक्रेन के बीच की लड़ाई और केंद्रीय बैंकों की सख्त मौद्रिक नीतियों के चलते इस साल बाजार में काफी उठा-पटक रही है। घरेलू मार्केट की बात करें तो इस साल 2022 में अब तक सेंसेक्स करीब साढ़े तीन फीसदी टूट चुका है लेकिन उसी दौरान कुछ स्टॉक्स ने निवेशकों के पैसे दोगुने से अधिक बढ़ाए हैं।

Adani Group की एक और कंपनी Nifty50 में शामिल, 1750 करोड़ रुपये की खरीदारी के आसार, जानिए क्या बदला आज से Adani Enterprises के लिए

10 साल में 63 गुना बढ़ा दिया निवेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें