Multibagger Stock: पारेख ग्रुप कंपनी (Parekh Group) की केमिकल का कारोबार करने वाली कंपनी Vinyl Chemicals (India) निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुई है। इसके शेयर इस साल अब तक 173 फीसदी से अधिक मजबूत हुए यानी कि निवेशकों के पैसे दोगुने से अधिक बढ़ गए। शॉर्ट टर्म की बात करें तो पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) के निवेश वाली इस कंपनी के शेयर एक महीने में करीब 20 फीसदी उछले हैं।