Multibagger Stock: 1 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹21 लाख, केवल एक महीने में 63% चढ़ा शेयर

Vuenow Infratech Share Return: कंपनी का मार्केट कैप 300 करोड़ रुपये है। दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 36.70 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे 8 मार्च 2025 को जारी करने वाली है

अपडेटेड Mar 02, 2025 पर 3:40 PM
Story continues below Advertisement
28 फरवरी 2025 को Vuenow Infratech शेयर बीएसई पर 129.37 रुपये पर बंद हुआ।

Multibagger Share: IT सेक्टर की एक कंपनी के शेयर ने केवल एक साल में निवेशकों को 2000 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है। शेयर 6 रुपये के लेवल से चढ़कर 130 रुपये के लेवल तक पहुंच चुका है। यह शेयर है व्यूनाउ इंफ्राटेक। यह एक IT इंफ्रास्ट्रक्चर एज ए सर्विस (ITaaS) प्रोवाइडर कंपनी है। कंपनी क्लाउड-इनेबल्ड ऐज डेटा सेंटर्स के डिजाइन, निर्माण और संचालन में विशेषज्ञता रखती है। साथ ही को-लोकेशन और नेटवर्क मैनेजमेंट सर्विसेज उपलब्ध कराती है।

शेयर की कीमत 4 मार्च 2024 को बीएसई पर 6.04 रुपये थी। 28 फरवरी 2025 को शेयर बीएसई पर 129.37 रुपये पर बंद हुआ। यानि कि एक साल में 2041.88 प्रतिशत रिटर्न। अगर किसी ने एक साल पहले शेयर में 50000 रुपये इनवेस्ट किए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी तो उसका निवेश 10 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 1 लाख रुपये के 21 लाख रुपये से ज्यादा हो गए होंगे।

एक महीने में Vuenow Infratech 63 प्रतिशत चढ़ा


Vuenow Infratech का शेयर केवल 1 महीने में 63 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 300 करोड़ रुपये है। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 196.95 रुपये है, जो 28 अक्टूबर 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 6.04 रुपये है। शेयर के लिए अपर सर्किट 131.95 रुपये पर और लोअर सर्किट 126.80 रुपये पर है। सर्किट लिमिट 5 प्रतिशत है।

8 मार्च को जारी करेगी दिसंबर तिमाही के नतीजे

Vuenow Infratech में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 36.70 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे 8 मार्च 2025 को जारी करने वाली है। पहले इसके लिए बोर्ड मीटिंग 14 जनवरी को होने वाली थी लेकिन फिर इसे 25 फरवरी और फिर 8 मार्च के लिए ​रीशिड्यूल कर दिया गया।

Bonus Share: हर 1 मौजूदा शेयर पर 1 नया शेयर मिलेगा फ्री, 5 मार्च है रिकॉर्ड डेट

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।