Credit Cards

Multibagger Stocks: रिटेल इनवेस्टर्स के पसंदीदा 10 स्टॉक्स, जिन्होंने FY24 में दिया 100 से 400% का रिटर्न

Multibagger Stocks: वित्तीय वर्ष 2023-24 में कई स्टॉक में बहुत अधिक खुदरा निवेशकों ने पैसे लगाये। वे स्टॉक्स वर्ष के दौरान मल्टीबैगर्स बनने के लिए बाजार की रैली में सवार हुए। इनमें कई स्टॉक ने निवेशकों का पैसा दोगुना से भी अधिक कर दिया। यहां पर ऐसे 10 स्टॉक्स दिये गये हैं जिन्होंने इस वित्तीय वर्ष में 100 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी की है

अपडेटेड Mar 29, 2024 पर 2:14 PM
Story continues below Advertisement
IRFC का स्टॉक वित्त वर्ष 24 में 435 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया। लगभग 32 लाख खुदरा निवेशकों के पास कंपनी के 138 करोड़ शेयर हैं। इन शेयरों की कीमत 19,500 करोड़ रुपये है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stocks: वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारतीय इक्विटी के लिए एक शानदार वर्ष रहा। बेंचमार्क एनएसई निफ्टी में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई। ब्रॉडर मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सेस में 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कई स्टॉक हैं जिनमें बहुत अधिक खुदरा निवेशकों (retail investors) ने पैसे लगाये। वे स्टॉक्स वर्ष के दौरान मल्टीबैगर्स बनने के लिए बाजार की रैली में सवार हुए। इनमें कई स्टॉक ने निवेशकों का पैसा दोगुना से भी अधिक कर दिया। मनीकंट्रोल ने सबसे बड़े खुदरा शेयरधारक आधार वाली शीर्ष 30 कंपनियों को लिस्ट किया है। उनमें से 10 का चयन किया है जिन्होंने इस वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।

    IRFC | Rise: 435 percent

    वित्त वर्ष 24 में भारतीय रेलवे फाइनेंस कॉर्प ( Indian Railways Finance Corp) का स्टॉक 435 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया। लगभग 32 लाख खुदरा निवेशकों के पास इस स्टॉक के 138 करोड़ शेयर हैं। इन शेयरों की कीमत 19,500 करोड़ रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप आखिरी क्लोजिंग तक 1.74 लाख करोड़ रुपये रहा। जो इसे सबसे मूल्यवान रेलवे स्टॉक बनाता है।


    Suzlon Energy | Rise: 412 percent

    वित्त वर्ष 24 में सुजलॉन का स्टॉक 412 प्रतिशत बढ़ गया। 34 लाख से अधिक खुदरा निवेशकों के पास इसके 579 करोड़ शेयर हैं। जिनकी कीमत अब 23,462 करोड़ रुपये है। एनालिस्ट्स ने भारत के विंड टरबाइन बाजार में वृद्धि की उम्मीदों के चलते इस स्टॉक का लक्ष्य और बढ़ाया है।

    Zomato | Rise: 258 percent

    FY24 में अब तक Zomato का स्टॉक 258 प्रतिशत बढ़ गया है। लगभग 17 लाख खुदरा निवेशकों के पास अब इसके 63.34 करोड़ शेयर हैं। जिनकी कीमत लास्ट क्लोजिंग के अनुसार 11,550 करोड़ रुपये है।

    Aegis Logistics का स्टॉक 12% उछला, IIFL सिक्योरिटीज ने खरीद रेटिंग के साथ 28% की वृद्धि का दिया टारगेट

    Reliance Power | Rise: 184 percent

    वित्त वर्ष 2024 में रिलायंस पावर के शेयरों में 184 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसमें 35 लाख शेयरधारकों के पास 5,711 करोड़ रुपये मूल्य के लगभग 202 करोड़ शेयर हैं। हालिया रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि रिलायंस पावर का लक्ष्य वित्त वर्ष 2023-24 तक कर्ज मुक्त होना है। इस केवल आईडीबीआई बैंक से वर्किंग कैपिटल लोन बकाया है।

    Jaiprakash Power Ventures | Rise: 175 percent

    वित्त वर्ष 2024 में जयप्रकाश पावर वेंचर्स के स्टॉक में 175 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इसमें 17.55 लाख खुदरा धारकों के पास कंपनी के 3,915 करोड़ रुपये मूल्य के 256 करोड़ से अधिक शेयर थे। जेपी पावर वेंचर्स ने वित्त वर्ष 2019 में अपने कर्ज को 11,150 करोड़ रुपये से घटाकर वित्त वर्ष 23 तक 4,754 करोड़ रुपये कर दिया।

    Punjab National Bank | Rise: 166 percent

    पंजाब नेशनल बैंक का स्टॉक इस वित्तीय वर्ष में 166 प्रतिशत बढ़ा। लगभग 21.30 लाख शेयरधारकों के पास पीएसयू बैंक के लगभग 96.46 लाख शेयर हैं। जिनकी कीमत लगभग 12,000 करोड़ रुपये है। विश्लेषकों का कहना है कि निजी बैंकों की तुलना में पीएसयू बैंकों को कम करके आंका गया है।

    Tata Motors | Rise: 136 percent

    इस वित्तीय वर्ष में टाटा मोटर्स के शेयरों में लगभग 136 प्रतिशत का उछाल आया। लगभग 41 लाख शेयरधारकों के पास कंपनी के 51.33 करोड़ शेयर हैं। इनका मूल्य वर्तमान में 50,972 करोड़ रुपये है।

    FY24 के आखिरी दिन विदेशी निवेशकों ने 188 करोड़ की खरीदारी की, DII ने 2,691 करोड़ रुपये का किया निवेश

    Vodafone Idea | Rise: 128 percent

    दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयरों में इस वित्तीय वर्ष में 128 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई। लगभग 31 लाख निवेशकों के पास अब 456.54 करोड़ शेयर हैं। जिनकी कीमत 6,044 करोड़ रुपये है। प्रमोटरों से फंड मिलने की उम्मीद और फंड जुटाने की अन्य योजनाओं के बीच संघर्षरत टेलीकॉम कंपनी के शेयर में उछाल देखने को मिला।

    Indian Oil Corp | Rise: 115 percent

    सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्प का शेयर वित्त वर्ष 24 में 115 प्रतिशत चढ़ गया। वर्तमान में 20.32 लाख खुदरा निवेशकों के पास कंपनी के 95.3 करोड़ शेयर हैं। इनकी कीमत 16,000 करोड़ रुपये है।

    Tata Power Co Ltd | Rise: 107 percent

    इस वित्तीय वर्ष में टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के शेयर में 107 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। लगभग 39.28 लाख शेयरधारकों के पास कंपनी के लगभग 75.52 करोड़ शेयर हैं। इनकी कीमत लगभग 30,000 करोड़ रुपये है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।