Multibagger: शेयर बाजार की कई कंपनियों ने पिछले 2 दशकों में अपने निवेशकों को लखपति से करोड़पति बनाया है। ऐसी ही एक कंपनी एजिस लॉजिस्टिक (Aegis Logistics) है, जो साल 1999 से अब तक अपने निवेशकों को करीब 50,000 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है। यह कंपनी इस बात का उदाहरण है कि अगर निवेशक अच्छी क्वालिटी वाली कंपनियों में निवेश कर लंबे समय तक डटें रहें, तो उन्हें मोटा मुनाफा हो सकता है।
Aegis Logistics के शेयर गुरुवार 27 सितंबर को खबर लिखे जाने के समय एनएसई पर 298.70 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि 1 जनवरी 1999 को जब एनएसई पर पहली बार इसके शेयरों में कारोबार शुरू हुआ, तब इसकी कीमत महज 0.60 रुपये थी। इस तरह पिछले 23 सालों में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को करीब 49,566.67 फीसदी का पंबर रिटर्न दिया है।
इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 1 जनवरी 1999 को Aegis Logistics के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और उस निवेश को आज तक बनाए रखा होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर करीब 5 करोड़ रुपये हो गई होती। वहीं अगर किसी निवेशक ने उस वक्त सिर्फ 20,000 रुपये लगाकर इस कंपनी के शेयर खरीदे होते और उसे आज तक बनाए रखा होता, तो उसके 20,000 रुपये आज बढ़कर 1 करोड़ रुपये हो गए होते।
Aegis Logistics, के शेयरों के हालिया प्रदर्शन की बात करें, तो पिछले एक महीने में इसमें करीब 12.75 फीसदी की तेजी आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अब तक यह शेयर करीब 33.36 फीसदी ऊपर चढ़ चुके हैं। जबकि पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 38.77% फीसदी का रिटर्न दिया है।
एजिस लॉजिस्टिक के शेयरों ने जून 2021 को 366 रुपये का अपना ऑल टाइम हाई छुआ था। मौजूदा बाजार भाव पर कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 10.46 हजार करोड़ रुपये है। वहीं इसकी डिविडेंड यील्ड रेशियो 0.92 फीसदी है।
Aegis Logistics, ऑयल, गैस और केमिकल लॉजिस्टिक्स की एक अग्रणी कंपनी है। यह LPG (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस) के इंपोर्ट, स्टोरेज और डिस्ट्रीब्यूशन के कारोबार में है। कंपनी के देश के प्रमुख बंदरगाहों पर आधुनिक लिक्विड एंड गैस टर्मिनल है, जिनकी स्टोरेज क्षमता केमिकल्स के लिए 15,70,000 KL और LPG के लिए 1,14,000 टन है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।