Multibagger Stocks: इस हॉस्पिटल ने बना दिया करोड़पति, एक्सपर्ट को अब भी दिख रहा शेयरों में दम

Multibagger Stocks: हॉस्पिटल सेक्टर की इस कंपनी के शेयर आज रेड जोन में बंद हुए हैं। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है और अब आगे भी ब्रोकरेज इसमें शानदार तेजी के आसार देख रहे हैं। 20 साल में इसने निवेशकों को करोड़पति बनाया है। चेक करें कि क्या आपके पोर्टफोलियो में यह शेयर है? और इसमें निवेश के लिए टारगेट क्या है?

अपडेटेड Aug 29, 2023 पर 3:56 PM
Story continues below Advertisement
Apollo Hospitals की योजना अपने नेटवर्क और इंटरनेशल पेशेंट्स के दम पर अकुपेंसी लेवल को 70 फीसदी पर ले जाने की योजना तैयार की है। (File Photo- Pixabay)
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stocks: हॉस्पिटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज (Apollo Hospitals Enterprise) के शेयर आज रेड जोन में बंद हुए हैं। लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है और अब आगे भी ब्रोकरेज इसमें शानदार तेजी के आसार देख रहे हैं। 20 साल में इसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। आज की बात करें तो बीएसई पर यह 4875 रुपये (Apollo Hospitals Share Price) पर बंद हुआ है। घरेलू ब्रोकरेज के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह करीब 17 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। इसका फुल मार्केट कैप 70,095.02 करोड़ रुपये है।

    इस डिफेंस सौदे ने बढ़ाई खरीदारी, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा Bharat Forge, अब क्या करें निवेशक?

    Apollo Hospitals ने बना दिया करोड़पति


    अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर 28 मार्च 2003 को 48.28 रुपये पर थे। अब यह 4875 रुपये पर है यानी कि 20 साल में निवेशकों के एक लाख रुपये एक करोड़ रुपये की पूंजी बन गई। अब पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 15 फरवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 4,078.40 रुपये पर था।

    इसके बाद खरीदारी का रुझान बढ़ा और महज पांच महीने में यह 31 फीसदी से अधिक उछलकर 28 जुलाई 2023 को 5,362.00 रुपये पर पहुंच गया जो इसका एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि यह हाई लेवल कायम नहीं रह सका और इस हाई से अब तक यह 9 फीसदी फिसल चुका है। हालांकि ब्रोकरेज के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह करीब 17 फीसदी उछल सकता है।

    Axis Bank पर मेहरबान ब्रोकरेज, मुनाफे के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटेजी

    ब्रोकरेज ने किस टारगेट पर दी है निवेश की सलाह

    अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज की योजना अपने नेटवर्क और इंटरनेशल पेशेंट्स के दम पर अकुपेंसी लेवल को 70 फीसदी पर ले जाने की योजना तैयार की है। कंपनी के ढांचे की बात करें तो अगले तीन साल में 2 हजार बेड जोड़ने की योजना के हिसाब से यह ट्रैक पर ही है। अब स्टोर की बात करें तो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2023 में कंपनी ने महज 32 नए स्टोर खोले लेकिन इसकी योजना इस वित्त वर्ष में 500-600 नए कम्यूलेटिव स्टोर खोलने की है। इन सब बातों को देखते हुए घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसमें 5700 रुपये के टारगेट पर निवेश की सलाह दी है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Jeevan Deep Vishawakarma

    Jeevan Deep Vishawakarma

    First Published: Aug 29, 2023 3:56 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।