Get App

Multibagger: इस शेयर ने सिर्फ 25 हजार रुपये के निवेश से लोगों को बना दिया करोड़पति, कहीं आप चूक तो नहीं गए?

Multibagger Stocks: एस्ट्रल लिमिटेड ने पिछले 15 सालों में अपने निवेशकों को 400 गुना से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न देकर लखपति से करोड़पति बना दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 17, 2022 पर 7:11 PM
Multibagger: इस शेयर ने सिर्फ 25 हजार रुपये के निवेश से लोगों को बना दिया करोड़पति, कहीं आप चूक तो नहीं गए?
Multibagger Stocks: एस्ट्रल लिमिटेड 47.13 हजार करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाला एक लार्जकैप शेयर है

Multibagger Stocks: शेयर बाजार में निवेशक अगर धैर्य के साथ सही कंपनी में लंबे समय तक अपना बनाए रखें, तो वह काफी मोटा पैसा बना सकते हैं। एस्ट्रल लिमिटेड (Astral Ltd) के शेयर ने 'निवेश के इसी मंत्र' को सही साबित किया है और पिछले 15 सालों में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देकर लखपति से करोड़पति बना दिया है। इस दौरान इसके शेयरों की कीमत में 400 गुना से भी अधिक की उछाल आई है।

Astral Ltd के शेयर शुक्रवार 16 सितंबर को NSE पर 2,347 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि 23 मार्च 2007 को जब इसने NSE पर कारोबार शुरू किया था, तब इसके शेयरों की प्रभावी कीमत सिर्फ 5.57 रुपये थी। इस तरह पिछले 25 सालों में इसके शेयरों की कीमत करीब 42,050 फीसदी बढ़ी है।

इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 23 मार्च 2007 को Astral Ltd के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 4.21 लाख रुपये होती है। वहीं अगर किसी निवेशक ने उस दिन सिर्फ 25 हजार रुपये भी लगाया होगा, तो उसके 25 हजार रुपये की वैल्यू भी आज बढ़कर 1 करोड़ 5 लाख रुपये होती।

शेयरों के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो, एस्ट्रल लिमिटेड का शेयर पिछले एक महीने में करीब 15 फीसदी बढ़ा है। जबकि पिछले एक साल में इसकी कीमत 13.75 फीसदी बढ़ी है। वहीं पिछले 5 सालों में इसने अपने निवेशकों को 433.63 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले एस्ट्रल लिमिटेड के शेयरों में 1 लाख रुपये निवेश किया होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 5.33 लाख रुपये हो गई होती।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें