Multibagger Stocks: ऑटो कंपोनेंट्स और इक्विपमेंट्स तैयार करने वाली दिग्गज कंपनी लुमैक्स इंडस्ट्रीज (Lumax Industries) के शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं। अब इसने वित्त वर्ष 2022-2023 के लिए 27 रुपए प्रति शेयर यानी 270 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया, जिसने फिर से निवेशकों का जोश बढ़ा दिया और पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को यह बीएसई पर 0.76 फीसदी के उछाल के साथ 2020.65 रुपए के भाव (Lumax Industries Share Price) पर बंद हुआ था। इंट्रा-डे में तो यह 2045 रुपए की ऊंचाई तक पहुंच गया था। इस साल लुमैक्स ने निवेशकों को करीब 19 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका फुल मार्केट कैप 1,888.85 करोड़ रुपए है।
यह कंपनी हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, एमजी मोटर्स, टाटा मोटर्स, टोयोटो और टीवीएस जैसी दिग्गज ऑटो कंपनियों को ऑटोमोटिन लाइटिंग सॉल्यूशन्स, एयर इनटेक सिस्टम्स, गियर शिफ्टर्स, दोपहिया चेसिस, तिपहिया ट्रेलिंग आर्म्स और पावर विंडो समेत कई प्रोडक्ट्स मुहैया कराती है।
शेयरहोल्डर्स को कब तक मिलेगा डिविडेंड
एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी की सालाना आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों से मंजूरी मिलने के बाद इसे 30 दिनों के भीतर क्रेडिट कर दिया जाएगा। वहीं कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो मार्च तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 549 करोड़ रुपये से 11 फीसदी उछलकर 608 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि EBITDA समान अवधि में 61 करोड़ रुपये से 12 फीसदी गिरकर 53 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 29 करोड़ रुपये से 27 फीसदी गिरकर 21 करोड़ रुपये पर आ गया।
पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो इसका नेट रेवेन्यू 2022-23 में सालाना आधार पर 32 फीसदी उछलकर 2320 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 153 फीसदी बढ़कर 103 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के आगे की ग्रोथ की बात करें तो कंपनी के चेयरमैन और एमडी दीपक जैन का कहना है कि गाड़ियों के प्रीमियमाइजेशन, ईवी की तरफ शिफ्टिंग और लोगों की बढ़ती कमाई से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा।
मल्टीबैगर साबित हुआ है Lumax का शेयर
लुमैक्स के शेयर 18 मई 2001 को महज 20.10 रुपये में मिल रहे थे और फिलहाल यह 2020.65 रुपये पर है यानी कि इसने निवेशकों के एक लाख रुपये को 22 साल में 1 करोड़ रुपये की पूंजी बना दिया। कम टाइम फ्रेम की बात करें तो पिछले साल 26 मई 2022 को यह बीएसई पर एक साल के निचले स्तर 976.15 रुपये पर था। इसके बाद 11 महीने में यह 115 फीसदी से अधिक उछलकर 28 अप्रैल 2023 को एक साल के ऊंचे स्तर 2,101.45 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि शेयरों की तेजी थम गई और फिलहाल एक साल के हाई से यह करीब 4 फीसदी नीचे है। हालांकि अभी भी यह एक साल के हाई से 107 फीसदी अपसाइड है।