Multibagger Stocks: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक सिटी यूनियन बैंक के शेयरों में पिछले कुछ समय से कमजोरी दिख रही है। इसके शेयर एक साल के निचले स्तर से दो महीने में महज 2 फीसदी रिकवर हो सके हैं और अभी भी एक साल के हाई से यह यह 41 फीसदी नीचे है। हालांकि लॉन्ग टर्म में बात करें तो City Union Bank के एक रुपये के शेयर ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। अब आगे की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म इसमें बंपर तेजी के आसार देख रहे हैं। मौजूदा लेवल से यह करीब 32 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। इसके शेयर बीएसई पर 121.60 रुपये (City Union Bank Share Price) पर हैं। सोमवार 14 अगस्त को यह 5.74 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था।
22 साल में बना दिया करोड़पति
सिटी यूनियन बैंक के शेयर 12 अक्टूबर 2001 को महज 1.08 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 121.60 रुपये पर है यानी कि 22 साल में निवेशकों की पूंजी 11159 फीसदी से अधिक बढ़ गई और 89 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बन गए। अब पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो स्थिति काफी कमजोर दिख रही है। पिछले साल 15 दिसंबर 2022 को यह एक साल से ऊंचे स्तर 204.95 रुपये पर था। इसके बाद सात महीने में यह 42 फीसदी टूटकर 23 जून 2023 को एक साल के निचले स्तर 119.50 रुपये पर आ गया। हालांकि फिर इसमें खरीदारी का रुझान लौटा तो लेकिन महज 2 फीसदी के करीब ही रिकवर हो पाया है। एक साल के हाई से अभी भी यह 41 फीसदी डाउनसाइड है।
City Union Bank में अब आगे क्या है रुझान
जून तिमाही में सिटी यूनियन बैंक की कमाई अनुमान से भी अधिक रही। हालांकि लोन ग्रोथ में तिमाही आधार पर डेढ़ फीसदी की गिरावट और ग्रॉस एनपीए के 0.54 फीसदी उछलकर 4.9 फीसदी पर पहुंचने और अन्य स्रोतों से आय में गिरावट ने निराश किया है। अब बैंक ने स्पाइस जेट खाते से प्रोविजन्स को फिर से अलॉट कर के अपने पीसीआर (प्रोविजनिंग कवरेज रेश्यो) को 50% तक सुधारने का रास्ता चुना है जिससे अब इसे वित्त वर्ष 2024 में बाकी महीनों के लिए क्रेडिट कॉस्ट के मोर्चे पर थोड़ी राहत मिली है।
मैनेजमेंट को अब भी भरोसा है कि को-लेंडिंग में बढ़ हुए प्रयासों, डिजिटल शुरुआत और इसके कोर एमएसएमई सेगमेंट के दम पर ओरिजिन लोन ग्रोथ 12-14 फीसदी रह सकती है। एनपीए की रिकवरी में तेजी और रिटेन-ऑफ अकाउंट के दम पर रिटर्न रेश्यो के भी स्थायी रहने का अनुमान है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि मीडियम टर्म में ऑपरेटिंग एक्सपेंडिचर में तेजी जारी रह सकती है। अब ग्रोथ और हाई ऑपरेटिंग एक्सपेंडिचर को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने इसकी वित्तीय सेहत से जुड़े आंकड़ों के अनुमान में थोड़ा बदलाव किया है लेकिन खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। इसमें निवेश के लिए टारगेट प्राइस 160 रुपये है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।