Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में कौन से शेयर हैं, किन शेयरों को जोड़ा जा रहा है तो किसे घटाया जा रहा है, इस पर आम निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं। कुछ निवेशक इन सुपरस्टार निवेशकों के हिसाब से शेयरों के खरीद-बिक्री से जुड़ा फैसला लेते हैं। हालांकि हमेशा यह जरूरी नहीं कि दिग्गज निवेशकों ने जिस कंपनी के शेयरों की भारी बिकवाली की हो, उसके शेयरों में तेज गिरावट हो। रेखा झुनझुनवाला ने पिछली तिमाही अप्रैल-जून में तीन कंपनियों के शेयरों की इतनी भारी बिकवाली किया कि कंपनी में होल्डिंग एक फीसदी से नीचे आ गई। अब जून तिमाही के बाद इन शेयरों के चाल की बात करें तो सिर्फ एक ही शेयर ढाई फीसदी टूटा है तो बाकी दोनों शेयरों में 12 फीसदी तक की तेजी आई।
निजी सेक्टर के बैंक करुर वैश्य बैंक में रेखा झुनझुनवाला की मार्च तिमाही में 2.9 फीसदी हिस्सेदारी थी लेकिन अब उनकी हिस्सेदारी एक फीसदी से भी नीचे आ गई है। जून तिमाही के बाद यानी जुलाई से लेकर अब तक यह ढाई फीसदी कमजोर हुआ है। सोमवार 14 अगस्त को यह बीएसई पर 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 121.50 रुपये पर बंद हुआ था। इसके शेयरों को एक्सचेंजों के एडीशनल सर्विलांस मेजर (ASM) के लॉन्ग टर्म फ्रेमवर्क के पहले स्टेज में रखा गया है।
एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी मार्च तिमाही में 1.3 फीसदी थी जो जून तिमाही में घटकर एक फीसदी से नीचे आ गई। जून तिमाही के बाद से अब तक यह 8 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ चुका है। सोमवार को बीएसई पर यह 8.24 फीसदी की तेजी के साथ 53.62 रुपये पर बंद हुआ।
प्रोजोन रियलटी के शेयर सोमवार 14 अगस्त को बीएसई पर 8.76 फीसदी की बढ़त के साथ 29.29 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि रेखा झुनझुनवाला को इस तेजी का अधिक लाभ नहीं मिला क्योंकि जून तिमाही में उन्होंने शेयरों की भारी बिकवाली की जिससे उनकी कंपनी में हिस्सेदारी 2.1 फीसदी से घटकर एक फीसदी से भी नीचे आ गई।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।