बिकवाली के बाद 12% चढ़ गए शेयर, जून तिमाही में Rekha Jhunjhunwala ने 1% से कम कर दी थी होल्डिंग

Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने पिछली तिमाही अप्रैल-जून में तीन कंपनियों के शेयरों की इतनी भारी बिकवाली की कि इनकी कंपनियों में हिस्सेदारी एक फीसदी से नीचे आ गई। हालांकि जून तिमाही के बाद शेयरों के चाल की बात करें तो एक को छोड़ बाकी दोनों में में 12 फीसदी तक की तेजी आई। चेक करें कि आपके पोर्टफोलियो में कौन-सा है

अपडेटेड Aug 15, 2023 पर 11:39 AM
Story continues below Advertisement
राकेश झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की पत्नी Rekha Jhunjhunwala ने जून तिमाही में Karur Vysya Bank, Edelweiss Financial Services और Prozone Realty में हिस्सेदारी एक फीसदी से कम कर दी है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में कौन से शेयर हैं, किन शेयरों को जोड़ा जा रहा है तो किसे घटाया जा रहा है, इस पर आम निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं। कुछ निवेशक इन सुपरस्टार निवेशकों के हिसाब से शेयरों के खरीद-बिक्री से जुड़ा फैसला लेते हैं। हालांकि हमेशा यह जरूरी नहीं कि दिग्गज निवेशकों ने जिस कंपनी के शेयरों की भारी बिकवाली की हो, उसके शेयरों में तेज गिरावट हो। रेखा झुनझुनवाला ने पिछली तिमाही अप्रैल-जून में तीन कंपनियों के शेयरों की इतनी भारी बिकवाली किया कि कंपनी में होल्डिंग एक फीसदी से नीचे आ गई। अब जून तिमाही के बाद इन शेयरों के चाल की बात करें तो सिर्फ एक ही शेयर ढाई फीसदी टूटा है तो बाकी दोनों शेयरों में 12 फीसदी तक की तेजी आई।

    Karur Vysya Bank

    निजी सेक्टर के बैंक करुर वैश्य बैंक में रेखा झुनझुनवाला की मार्च तिमाही में 2.9 फीसदी हिस्सेदारी थी लेकिन अब उनकी हिस्सेदारी एक फीसदी से भी नीचे आ गई है। जून तिमाही के बाद यानी जुलाई से लेकर अब तक यह ढाई फीसदी कमजोर हुआ है। सोमवार 14 अगस्त को यह बीएसई पर 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 121.50 रुपये पर बंद हुआ था। इसके शेयरों को एक्सचेंजों के एडीशनल सर्विलांस मेजर (ASM) के लॉन्ग टर्म फ्रेमवर्क के पहले स्टेज में रखा गया है।

    ये शादी नहीं इश्क है, जब राकेश झुनझुनवाला ने की थी अपनी पत्नी रेखा की तारीफ


    Edelweiss Financial Services

    एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी मार्च तिमाही में 1.3 फीसदी थी जो जून तिमाही में घटकर एक फीसदी से नीचे आ गई। जून तिमाही के बाद से अब तक यह 8 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ चुका है। सोमवार को बीएसई पर यह 8.24 फीसदी की तेजी के साथ 53.62 रुपये पर बंद हुआ।

    Rakesh Jhunjhunwala: राकेश झुनझुनवाला ने 7-8 साल पहले ही बच्चों के लिए बना दिया था इनवेस्टमेंट ट्रस्ट, करीबी दोस्त ने बताई पूरी कहानी

    Prozone Realty

    प्रोजोन रियलटी के शेयर सोमवार 14 अगस्त को बीएसई पर 8.76 फीसदी की बढ़त के साथ 29.29 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि रेखा झुनझुनवाला को इस तेजी का अधिक लाभ नहीं मिला क्योंकि जून तिमाही में उन्होंने शेयरों की भारी बिकवाली की जिससे उनकी कंपनी में हिस्सेदारी 2.1 फीसदी से घटकर एक फीसदी से भी नीचे आ गई।

    डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

    Jeevan Deep Vishawakarma

    Jeevan Deep Vishawakarma

    First Published: Aug 15, 2023 11:34 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।