Rakesh Jhunjhunwala Death Anniversary: दिवंगत 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला को बतौर ट्रेडर्स कई शेयरों में हैरानी भरी दांव के लिए जाना जाता था। यह ट्रेडिंग स्क्रीन के सामने उनके बेपरवाही भरे नजरिए को दिखाता था। हालांकि सिर्फ उनके करीबी दोस्तों को ही यह पता था, ये सच नहीं है। झुनझुनवाला ट्रेडिंग स्क्रीन के सामने भले ही कुछ मौकों पर बेपरवाह नजर आए हों, लेकिन असल जिंदगी में वह बहुत ही प्लानिंग के साथ काम करते थे। झुनझुनवाला के करीबी और जे सागर एसोसिएट्स के पूर्व मैनेजिंग पार्टनर, बर्जिस देसाई ने कहा, "वह बहुत ही सावधानी के साथ प्लान बनाने वालों में से एक थे, जो हर छोटी से छोटी चीज का ध्यान रखते थे।"
हमारे सहयोगी न्यूज चैनल CNBCTV18 से साल 2022 में बात करते हुए देसाई ने बताया था कि कैसे झुनझुनवाला ने अपने परिवार के लिए फंड्स और इनवेस्टमेंट को संभालने के लिए ट्रस्ट बनाने की योजना बनाई।
देसाई ने बताया, " उनकी मुख्या चिंता हमेशा से उनके परिवार और उनके पार्टनर्स को लेकर रही है। इसमें उत्पल (सेठ) और अमित (गोयला) शामिल है। उनके व्यक्ति के कारण कई लोगों को लगता था कि वह मनमौजी व्यक्ति हैं, जिनका मूड कब बदल जाए, कोई ठिकाना नहीं। लेकिन जब परिवार के लिए संपत्ति प्लानिंग की बात आई, तो इसे उन्होंने काफी व्यवस्थित तरीके से किया। बच्चों के लिए उन्होंने करीब 7-8 साल पहले ही ट्रस्ट बना दिया था और उनके पास बहुत बड़ा निवेश है।"
देसाई ने कहा कि ट्रस्ट की ओर से किया गया निवेश लंबी अवधि का है। उन्होंने कहा, "उनके बनाए ट्रस्ट की इनवेस्टमेंट कमिटी ने इसी नजरिए के साथ आगे बढ़ने की सिफारिश की थी। इस कमिटी में अत्पल और अमित भी शामिल है। ये लंबी अवधि के निवेश हैं, जिन्हें आसानी से तबतक छेड़ा नहीं जाएगा, जबतक कि किसी कार्य के लिए निवेश की जरूरत हो।"
राकेश झुनझुनवाला के परिवार में उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला और उनके तीन बच्चे - बेटी निष्ठा और जुड़वां बेटे आर्यमान और आर्यवीर हैं।
बता दें कि राकेश झुनझुनवाला की आज यानी सोमवार 14 अगस्त को पहली बरसी है। इस मौके पर मनीकंट्रोल उनके निवेश रणनीतियों और उनके जीवन से जुड़ी कुछ अहम घटनाओं को पाठकों के सामने फिर से लेकर आया है। राकेश झुनझुनवाला से जुड़ी और खबरों को आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं-