Credit Cards

Multibagger Stocks: इस लॉजिस्टिक्स शेयर ने भरी झोली, तीन साल में ही बना दिया करोड़पति

Multibagger Stocks: इस लॉजिस्टिक्स कंपनी के शेयरों की चमक आज थोड़ी फीकी रही है और आज यह फिसलकर बंद हुआ है। लेकिन इस वित्त वर्ष में अब तक यह 14 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। वहीं महज तीन साल में इसने 38 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया है। चेक करें कि क्या यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में है?

अपडेटेड Jun 15, 2023 पर 4:56 PM
Story continues below Advertisement
Flomic Global Logistics के शेयर 23 मार्च 2020 को महज 37 पैसे में मिल रहे थे। इसके बाद यह महज तीन साल में 26314 फीसदी उछलकर आज 97.73 रुपये पर पहुंच गया यानी कि निवेशक महज 38 रुपये के निवेश पर करोड़पति बन गए।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stocks: लॉजिस्टिक्स कंपनी फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स का शेयर निवेशकों के लिए शानदार निवेश साबित हुआ है। आज इसके शेयर मामूली रूप से कमजोर हुए हैं लेकिन इस वित्त वर्ष में अब तक यह 14 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। इसके अलावा पिछले तीन साल में Flomic Global Logistics फर्श से अर्श पर पहुंच गया और निवेशक महज 38 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बन गए। आज यह बीएसई पर 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 97.73 रुपये ( Flomic Global Logistics Share Price) पर बंद हुआ है। इसका फुल मार्केट कैप 70.37 करोड़ रुपये है।

    Flomic Global Logistics का शेयर बना मल्टीबैगर

    फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के शेयर 23 मार्च 2020 को महज 37 पैसे में मिल रहे थे। इसके बाद यह महज तीन साल में 26314 फीसदी उछलकर आज 97.73 रुपये पर पहुंच गया यानी कि निवेशक महज 38 रुपये के निवेश पर करोड़पति बन गए। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 7 मार्च 2022 को यह एक साल के हाई 181.90 रुपये पर था।


    Mutual Funds के डायरेक्ट प्लान पर SEBI का नया नियम, Zerodha के निखिल कामत ने दी यह प्रतिक्रिया

    हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और छह महीने में यह करीब 61 फीसदी टूटकर 16 मार्च 2023 को एक साल के निचले स्तर पर 71.60 रुपये पर आ गया। शेयरों की खरीदारी फिर से बढ़ी और इस निचले स्तर से अब तक यह 36 फीसदी रिकवर हो चुका है लेकिन एक साल के हाई से यह अभी भी 46 फीसदी नीचे है।

    कंपनी के बारे में डिटेल्स

    फ्लॉमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स एक लॉजिस्टिक कंपनी है। यह वेयरहाउसिंग, डिस्ट्रीब्यूशन, फ्रेट फॉरवर्डिंग, कस्टम ब्रोकिंग, कार्गो, कंसॉलिडेशन, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्टेशन और कंट्री ट्रेड सर्विसेज मुहैया कराती है। इसके ग्राहक दुनिया भर में हैं।

    Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में कोहराम, 7% तक टूटे भाव, BitCoin आया $25000 के नीचे, इस कारण आई गिरावट

    कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के हिसाब से जनवरी-मार्च 2023 में इसका शुद्ध मुनाफा तिमाही आधार पर 1.12 करोड़ रुपये से गिरकर 87 लाख रुपये पर आ गया। इस दौरान रेवेन्यू भी 82.94 करोड़ रुपये से घटकर 75.22 करोड़ रुपये पर आ गया।

    डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।