Multibagger Stocks: गोदरेज (Godrej) के शेयरों में आज मार्केट के सुस्त माहौल में भी अच्छी खरीदारी दिखी। BSE Sensex आज रेड जोन और ग्रीन जोन में के ऊपर-नीचे होता रहा तो दूसरी तरफ गोदरेज के शेयर करीब 3 फीसदी उछल गए। वहीं लॉन्ग टर्म की बात करें तो इसने महज 45 हजार रुपये के निवेश पर ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। अब आगे की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म ने इसकी खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है और निवेश के लिए जो टारगेट दिया है, वह मौजूदा भाव से करीब 51 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर आज बीएसई पर 1.71 फीसदी की तेजी के साथ 504.45 रुपये (Godrej Share Price) पर बंद हुए हैं और इंट्रा-डे में यह 510 रुपये तक पहुंचा था।
