Get App

Multibagger Stocks: 45 हजार बन गए एक करोड़, अब फिर शेयर बने रॉकेट, अभी 51% चढ़ेगा भाव

Multibagger Stocks: आज BSE Sensex रेड जोन और ग्रीन जोन में ऊपर-नीचे होता रहा तो दूसरी तरफ यह शेयर करीब 3 फीसदी उछल गया। लॉन्ग टर्म में तो इसने महज 45 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया। अब आगे की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म ने इसकी खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है और निवेश के लिए जो टारगेट दिया है, वह मौजूदा भाव से करीब 51 फीसदी अपसाइड है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 16, 2023 पर 3:58 PM
Multibagger Stocks: 45 हजार बन गए एक करोड़, अब फिर शेयर बने रॉकेट, अभी 51% चढ़ेगा भाव
Godrej के शेयर 17 अगस्त 2001 को महज 2.25 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 504.45 रुपये पर है यानी कि 22 साल में इसमे निवेशकों की पूंजी 225 गुना से अधिक बढ़ाई है और महज 45 हजार रुपये के निवेश पर वे करोड़पति बन गए।

Multibagger Stocks: गोदरेज (Godrej) के शेयरों में आज मार्केट के सुस्त माहौल में भी अच्छी खरीदारी दिखी। BSE Sensex आज रेड जोन और ग्रीन जोन में के ऊपर-नीचे होता रहा तो दूसरी तरफ गोदरेज के शेयर करीब 3 फीसदी उछल गए। वहीं लॉन्ग टर्म की बात करें तो इसने महज 45 हजार रुपये के निवेश पर ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। अब आगे की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म ने इसकी खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है और निवेश के लिए जो टारगेट दिया है, वह मौजूदा भाव से करीब 51 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर आज बीएसई पर 1.71 फीसदी की तेजी के साथ 504.45 रुपये (Godrej Share Price) पर बंद हुए हैं और इंट्रा-डे में यह 510 रुपये तक पहुंचा था।

45 हजार रुपये के निवेश पर बना दिया करोड़पति

गोदरेज के शेयर 17 अगस्त 2001 को महज 2.25 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 504.45 रुपये पर है यानी कि 22 साल में इसमे निवेशकों की पूंजी 225 गुना बढ़ाई है और महज 45 हजार रुपये के निवेश पर वे करोड़पति बन गए। ऐसा नहीं है कि इसने लॉन्ग टर्म में ही शानदार रिटर्न दिया है बल्कि शॉर्ट टर्म में भी इससे अच्छी कमाई हुई है। इस साल 29 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 395.20 रुपये पर था। इसके बाद महज चार महीने में यह 32 फीसदी से अधिक उछलकर 3 जुलाई 2023 को एक साल के हाई 523.55 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि फिलहाल इस हाई लेवल से यह 3 फीसदी डाउनसाइड है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें