Dabur के बर्मन फैमिली की बढ़ी हिस्सेदारी, फटाक से 10% चढ़ गया Religare Enterprises

इनवेस्टमेंट कंपनी रेलिगेयर एंटरप्राइजेज (Religare Enterprises) के शेयरों में आज सुस्त मार्केट सेंटिमेंट में भी जमकर खरीदारी हुई। BSE Sensex में आज मामूली उतार-चढ़ाव रहा तो दूसरी तरफ रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर करीब 10 फीसदी उछल गए। इसके शेयरों में यह खरीदारी एक ब्लॉक डील के चलते रही जिसके जरिए डाबर के बर्मन फैमिली की इसमें हिस्सेदारी और बढ़ गई

अपडेटेड Aug 16, 2023 पर 4:07 PM
Story continues below Advertisement
Religare Enterprises के शेयर एक साल में 93 फीसदी से अधिक उछलकर आज छह साल के हाई पर पहुंच गए।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    इनवेस्टमेंट कंपनी रेलिगेयर एंटरप्राइजेज (Religare Enterprises) के शेयरों में आज सुस्त मार्केट सेंटिमेंट में भी जमकर खरीदारी हुई। BSE Sensex में आज मामूली उतार-चढ़ाव रहा तो दूसरी तरफ रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर करीब 10 फीसदी उछल गए। इसके शेयरों में यह खरीदारी एक ब्लॉक डील के चलते हुई जिसके जरिए डाबर के बर्मन फैमिली की इसमें हिस्सेदारी और बढ़ गई। इसके चलते शेयर उछलकर 6 साल के हाई 241.45 रुपये पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी सुस्ती आई और दिन के आखिरी में यह बीएसई पर 6.38 फीसदी की मजबूती के साथ 234.20 रुपये (Religare Enterprises Share Price) पर बंद हुआ है।

    Dabur के Burman Family की अब कितनी हिस्सेदारी

    सीएनबीसी-टीवी19 को सूत्रों के हवाले से दो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक डाबर ग्रुप (Dabur Group) के बर्मन फैमिली (Burman Family) ने इसमें 5 फीसदी की अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीद ली है। इससे पहले जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से बर्मन परिवार के पास कुछ एंटिटीज के जरिए इसकी 14 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी थी। अब आज की खरीदारी के बाद उनकी हिस्सेदारी 19 फीसदी से अधिक हो जाएगी। बर्मन परिवार के पास आयुर्वेदिक ब्रांड डाबर में मेजॉरिटी हिस्सेदारी है।


    IIFL Securities Share Price: इस ब्लॉक डील ने बढ़ाई खरीदारी, कमजोर मार्केट में भी 10% चढ़े शेयर

    Religare Enterprises की 800 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

    रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड (RFL) की सब्सिडियरी रेलिगेयर एंटरप्राइजेज की योजना क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 800 करोड़ रुपये जुटाने की है। इससे पहले कंपनी ने रेलिगेयर फिनवेस्ट के सभी लेनदारियों को एक ही किश्त में चुकता कर दिया। कंपनी ने इसके लिए इस साल मार्च में 400 करोड़ रुपये का फाइनल पेमेंट किया था और 16 लेंडर्स के साथ सभी कर्जों को खत्म कर दिया।

    घाटा बढ़ने पर Voda Idea के शेयर धड़ाम, लेकिन यह पॉजिटिव बात भी आई सामने

    शेयरों ने कितना दिया है रिटर्न

    रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयर आज छह साल के हाई पर पहुंच गए। पिछले साल आज ही के दिन यानी 16 अगस्त 2022 को यह 125 रुपये पर था जो एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस प्रकार एक साल में यह 93 फीसदी से अधिक उछलकर आज यह छह साल के हाई 241.45 रुपये पर पहुंच गया।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Aug 16, 2023 1:20 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।