IIFL Securities Share Price: फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के शेयरों में आज सुस्त मार्केट सेंटिमेंट में भी खरीदारी का जबरदस्त रुझान दिखा। शेयरों में खरीदारी का यह रुझान एक बड़ी ब्लॉक डील के चलते रही। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इसके 1.2 करोड़ शेयरों यानी 3.9 फीसदी हिस्सेदारी को लेकर ब्लॉक डील हुआ है। हालांकि ये शेयर किसने खरीदे और किसने बेचे, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। इस डील के चलते शेयर इंट्रा-डे में 11 फीसदी से अधिक उछलकर बीएसई पर 72.05 रुपए पर पहुंच गए थे। इसके बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में सुस्ती आई और दिन के आखिरी में यह 7.15 फीसदी की मजबूती के साथ 69.40 रुपये पर बंद हुआ।
पिछले कुछ कारोबारी दिनों में काफी उतार-चढ़ाव रहा भाव में
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के शेयरों में पिछले कुछ कारोबारी दिनों से काफी उतार-चढ़ाव दिख रहा है। इसके शेयरों में वोलैटिलिटी यानी उतार-चढ़ाव तब से दिख रहा है जब से बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने इसे नए क्लाइंट्स बनाने से रोक दिया है। यह रोक दो साल तक के लिए लगी है। सेबी ने यह कार्रवाई पर ब्रोकर्स के कोड ऑफ कंडक्ट को लेकर की गई है। हालांकि इस आदेश पर हाल ही में सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (SAT) ने रोक लगा दिया जिससे कंपनी को अंतरिम राहत मिली।
IIFL Securities की सेहत कैसी है?
चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2023 कंपनी के लिए शानदार रही। जून तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 71.3 उछलकर 74.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान रेवेन्यू भी 40.3 फीसदी उछलकर 409.1 करोड़ रुपये हो गया। ब्रोकिंग कारोबार की बात करें तो बीएसई और एनएसई के फ्यूचर्स और ऑप्शन्स को मिलाकर इसका औसतन डेली मार्केट टर्नओवर सालाना आधार पर 82 फीसदी और तिमाही आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 2,30,816 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कुल ब्रोकरेज रेवेन्यू इस दौरान 22 फीसदी बढ़कर 176.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।