Voda Idea Share Price, Voda Idea Q1 Results: वित्तीय दबावों से जूझ रही वोडा आइडिया (Voda Idea) के शेयरों में भी आज भारी दबाव दिखा। इसके शेयरों में यह दबाव कंपनी के वित्तीय सेहत में और गिरावट के चलते रही। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2023 में इस टेलीकॉम कंपनी का शुद्ध घाटा 7 फीसदी उछलकर 7840 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके चलते आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 3 फीसदी से अधिक टूटकर 7.76 रुपये तक आ गए थे। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 2.74 फीसदी की कमजोरी के साथ 7.82 रुपये पर बंद हुआ। इसका फुल मार्केट कैप 38,067.52 करोड़ रुपये है।
कैसी रही Voda Idea के लिए जून तिमाही
वोडा आइडिया का नेट लॉस सालाना आधार पर जून तिमाही में सालाना आधार पर 7 फीसदी बढ़कर 7297 करोड़ रुपये से 7840 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान टेलीकॉम कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 2 फीसदी बढ़कर 10410 करोड़ रुपये से 10655 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं इसका EBITDA भी इस दौरान 4 फीसदी गिरकर 4157 करोड़ रुपये पर आ गया। EBITDA मार्जिन भी 41.6 फीसदी से फिसलकर 39 फीसदी पर आ गया है। EBIT लॉस भी बढ़कर 1475.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 1459.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
वोडा आइडिया का शुद्ध घाटा जून तिमाही में बढ़ गया। हालांकि कंपनी के सीईओ अक्षय मूंदड़ा का कहना है कि लगातार आठवीं तिमाही औसतन डेली रेवेन्यू, ARPU (प्रति यूजर औसतन रेवेन्यू) और 4जी सब्सक्राइबर्स में ग्रोथ रही जो कंपनी की कारोबारी क्षमता और मार्केट में टिके रहने की क्षमता को लेकर मजबूत संकेत है। जून तिमाही में इसका एआरपीयू 135 रुपये से बढ़कर 139 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि प्रमोटर ग्रुप की कंपनी ने देनदारियों से निपटने के लिए जरूरत पड़ने पर 2 हजार करोड़ रुपये के वित्तीय सहारे का वादा किया है। कंपनी पर लीज की देनदारियों को छोड़कर और ब्याज समेत इस पर कुल 2,11,760 करोड़ रुपये का ग्रॉस डेट है।