Most Sold Stocks: म्यूचुअल फंडों ने सबसे अधिक इन शेयरों की बिकवाली, अपने पोर्टफोलियो से करें मिलान
Most Sold Stocks: म्यूचुअल फंडों ने जुलाई में कुछ योजनाओं से ऐसे स्मॉल कैप शेयरों को बेच दिया गया जिन्होंने या तो अपना टारगेट प्राइस हासिल कर लिया या कमजोर रुझान के चलते आकर्षक नहीं रह गए। यहां ऐसे शेयरों की डिटेल्स दी जा रही है जिसे जुलाई में म्यूचुअल फंडों ने सबसे अधिक बेचा। पिछले तीन साल में सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस स्मॉल कैप ने दिखाया है लेकिन अब एक्सपर्ट इससे दूरी रखने को कह रहे हैं
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि अगर शॉर्ट टर्म के लिए पैसे लगा रहे हैं तो स्मॉल कैप शेयरों से दूरी बनाएं।
Most Sold Stocks: कोरोना महामारी के चलते करीब तीन साल पहले मार्च 2020 में स्टॉक मार्केट ढह गया था। हालांकि उसके बाद से सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस स्मॉल कैप ने दिखाया है। निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स में शामिल करीब 51 फीसदी शेयरों ने 11 अगस्त तक उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से दोगुने से अधिक रिटर्न दिया है। वहीं इस मामले में निफ्टी 100 इंडेक्स के सिर्फ 45 फीसदी और निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स के भी इतने ही शेयरों ने इस दौरान दोगुना से अधिक रिटर्न दिया है। हालांकि अब इस लेवल पर एक्सपर्ट्स बहुत सावधान दिख रहे हैं। गेनिंग ग्राउंड इनवेस्टमेंट सर्विसेज के फाउंडर रवि कुमार टीवी का कहना है कि अगर शॉर्ट टर्म के लिए पैसे लगा रहे हैं तो स्मॉल कैप शेयरों से दूरी बनाएं।
अब अगर म्यूचुअल फंडों की बात करें तो कुछ योजनाओं से ऐसे स्मॉल कैप शेयरों को बेच दिया गया जिन्होंने या तो अपना टारगेट प्राइस हासिल कर लिया या कमजोर रुझान के चलते आकर्षक नहीं रह गए। ACEMF के डेटा के आधार पर यहां ऐसे शेयरों की डिटेल्स दी जा रही है जिसे जुलाई में म्यूचुअल फंडों ने सबसे अधिक बेचा। हालांकि इसमें सिर्फ एक्टिव तरीके से मैनेज किए जाने वाली इक्विटी स्कीमों और हाइब्रिड स्कीमों (आर्बिट्रेज फंड को छोड़कर) पर फोकस किया गया है।