Most Sold Stocks: म्यूचुअल फंडों ने सबसे अधिक इन शेयरों की बिकवाली, अपने पोर्टफोलियो से करें मिलान

Most Sold Stocks: म्यूचुअल फंडों ने जुलाई में कुछ योजनाओं से ऐसे स्मॉल कैप शेयरों को बेच दिया गया जिन्होंने या तो अपना टारगेट प्राइस हासिल कर लिया या कमजोर रुझान के चलते आकर्षक नहीं रह गए। यहां ऐसे शेयरों की डिटेल्स दी जा रही है जिसे जुलाई में म्यूचुअल फंडों ने सबसे अधिक बेचा। पिछले तीन साल में सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस स्मॉल कैप ने दिखाया है लेकिन अब एक्सपर्ट इससे दूरी रखने को कह रहे हैं

अपडेटेड Aug 16, 2023 पर 8:59 AM
Story continues below Advertisement
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि अगर शॉर्ट टर्म के लिए पैसे लगा रहे हैं तो स्मॉल कैप शेयरों से दूरी बनाएं।

Most Sold Stocks: कोरोना महामारी के चलते करीब तीन साल पहले मार्च 2020 में स्टॉक मार्केट ढह गया था। हालांकि उसके बाद से सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस स्मॉल कैप ने दिखाया है। निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स में शामिल करीब 51 फीसदी शेयरों ने 11 अगस्त तक उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से दोगुने से अधिक रिटर्न दिया है। वहीं इस मामले में निफ्टी 100 इंडेक्स के सिर्फ 45 फीसदी और निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स के भी इतने ही शेयरों ने इस दौरान दोगुना से अधिक रिटर्न दिया है। हालांकि अब इस लेवल पर एक्सपर्ट्स बहुत सावधान दिख रहे हैं। गेनिंग ग्राउंड इनवेस्टमेंट सर्विसेज के फाउंडर रवि कुमार टीवी का कहना है कि अगर शॉर्ट टर्म के लिए पैसे लगा रहे हैं तो स्मॉल कैप शेयरों से दूरी बनाएं।

अब अगर म्यूचुअल फंडों की बात करें तो कुछ योजनाओं से ऐसे स्मॉल कैप शेयरों को बेच दिया गया जिन्होंने या तो अपना टारगेट प्राइस हासिल कर लिया या कमजोर रुझान के चलते आकर्षक नहीं रह गए। ACEMF के डेटा के आधार पर यहां ऐसे शेयरों की डिटेल्स दी जा रही है जिसे जुलाई में म्यूचुअल फंडों ने सबसे अधिक बेचा। हालांकि इसमें सिर्फ एक्टिव तरीके से मैनेज किए जाने वाली इक्विटी स्कीमों और हाइब्रिड स्कीमों (आर्बिट्रेज फंड को छोड़कर) पर फोकस किया गया है।

Business Idea: ट्रांसपोर्ट के बिजनेस से करें अंधाधुंध कमाई, जानिए कैसे करें शुरू


PVR Inox

कितनी योजनाओं से बाहर निकला यह शेयर- बड़ौदा बीएनपी पारिबास ईएलएसएस और आईसीआईसीआई प्रू मिडकैप फंड समेत 9 योजनाओं से

31 जुलाई 2023 तक कितनी योजनाओं में अब है यह शेयर- 57

Delta Corp

कितनी योजनाओं से बाहर निकला यह शेयर- क्वांट वैल्यू और आईटीआई स्मॉल कैप फंड समेत 8 योजनाओं से

31 जुलाई 2023 तक कितनी योजनाओं में अब है यह शेयर- 10

Aether Industries

कितनी योजनाओं से बाहर निकला यह शेयर- डब्ल्यूओसी फ्लेक्सी कैप और डब्ल्यूओसी मिडकैप फंड समेत 5 योजनाओं से

31 जुलाई 2023 तक कितनी योजनाओं में अब है यह शेयर- 30

स्वतंत्रता दिवस पर Blinkit पर बढ़ी इस आइटम की मांग, लोगों ने जमकर की ऑर्डर

Aavas Financiers

कितनी योजनाओं से बाहर निकला यह शेयर- यूनियन स्मॉल कैप और आईसीआईसीआई प्रू बैंकिंग एंड फिन सर्व फंड समेत 4 योजनाओं से

31 जुलाई 2023 तक कितनी योजनाओं में अब है यह शेयर- 39

Archean Chemical Industries

कितनी योजनाओं से बाहर निकला यह शेयर- एलआईसी म्यूचुअल स्मॉल कैप फंड और क्वांट एक्टिव फंड समेत 4 योजनाओं से

31 जुलाई 2023 तक कितनी योजनाओं में अब है यह शेयर- 15

Chambal Fertilisers and Chemicals

कितनी योजनाओं से बाहर निकला यह शेयर- आईसीआईसीआई प्रू मिडकैप फंड और आईसीआईसीआई प्रू चाइल्ड केयर फंड समेत 4 योजनाओं से

31 जुलाई 2023 तक कितनी योजनाओं में अब है यह शेयर- 16

Johnson Controls - Hitachi Air Conditioning India

कितनी योजनाओं से बाहर निकला यह शेयर- आदित्य बिड़ला सन लाईफ स्मॉल कैप और आईटीआई वैल्यू फंड समेत 4 योजनाओं से

31 जुलाई 2023 तक कितनी योजनाओं में अब है यह शेयर- 6

Rakesh Jhunjhunwala के गुरु का पोर्टफोलियो, बिग बुल को सिखाया था डेटा का दम

 

UTI Asset Management Company

कितनी योजनाओं से बाहर निकला यह शेयर- बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप और आईटीआई मल्टी-कैप फंड समेत 4 योजनाओं से

31 जुलाई 2023 तक कितनी योजनाओं में अब है यह शेयर- 34

VIP Industries

कितनी योजनाओं से बाहर निकला यह शेयर- सुंदरम टैक्स सेविंग्स फंड और बड़ौदा बीएनबी पारिबास मल्टी कैप फंड समेत 4 योजनाओं से

31 जुलाई 2023 तक कितनी योजनाओं में अब है यह शेयर- 33

₹1 के बैंकिंग शेयर ने बनाया करोड़पति, अब निवेश के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटेजी

VRL Logistics

कितनी योजनाओं से बाहर निकला यह शेयर- महिंद्रा मैनुलाईफ स्मॉल कैप फंड और क्वांट इंफ्रा फंड समेत 4 योजनाओं से

31 जुलाई 2023 तक कितनी योजनाओं में अब है यह शेयर- 27

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Aug 16, 2023 8:59 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।