Rakesh Jhunjhunwala के गुरु का पोर्टफोलियो, बिग बुल को सिखाया था डेटा का दम

बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) एक बार खुलासा किया था कि उन्होंने नेमिश शाह (Nemish Shah) से उन्होंने डेटा पर बेसिक रिसर्च की महत्ता का पाठ सीखा था। अब सवाल यह उठता है कि जिस नेमिश शाह से झुनझुनवाला ने स्टॉक मार्केट से जुड़ा इतना बड़ा पाठ सीखा, उनके पोर्टफोलियो में कौन-कौन से स्टॉक है?

अपडेटेड Aug 15, 2023 पर 4:33 PM
Story continues below Advertisement
Nemish Shah (बायें तरफ) से राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhuwnala) (दाहिनी तरफ) ने डेटा की महत्ता का पाठ सीखा था।

बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके टिप्स आज भी स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने वाले निवेशकों के लिए बड़े काम के हैं। हालांकि उन्होंने खुद शेयरों के बारे में किससे सीखा, इसका खुलासा उन्होंने खुद किया था। राकेश झुनझुनवाला ने खुलासा किया था कि उन्होंने आरके दमानी (RK Damani) और नेमिश शाह (Nemish Shah) से स्टॉक मार्केट से जुड़ी बारीकियां सीखी हैं। दमानी के बारे में झुनझुनवाला ने कहा था कि पिता के बाद सबसे अधिक उन्होंने दमानी ने ही अधिक प्रभावित किया। वहीं शाह के बारे में झुनझुनवाला ने कहा था कि शाह से उन्होंने डेटा पर बेसिक रिसर्च की महत्ता का पाठ सीखा था। अब सवाल यह उठता है कि जिस नेमिश शाह से झुनझुनवाला ने स्टॉक मार्केट से जुड़ा इतना बड़ा पाठ सीखा, उनके पोर्टफोलियो में कौन-कौन से स्टॉक है?

Rakesh Jhunjhunwala के दो गुरु, जिनसे सीखा निवेश की एबीसीडी

Nemish Shah Portfolio में कौन से शेयर हैं?

नेमिश शाह के पोर्टफोलियो मं छह कंपनियों के शेयर हैं जिनकी वैल्यू करीब 2456 करोड़ रुपये है। उनकी असाही इंडिया ग्लास (Asahi India Glass) में 6 फीसदी, बन्नारी अम्मान सुगर्स (Bannari Amman Sugars) में 2.6 फीसदी, ईड पैरी (EID Parry), एल्गी इक्विपमेंट्स Elgi Equipments) में 1.7 फीसदी, लक्ष्मी मशीन वर्क्स (Lakshmi Machine Works) में 8.9 फीसदी और जोडियाक क्लोदिंग कंपनी (Zodiac Clothing Company) में 1.6 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा ट्रेंडलाईन पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक राणे इंजन वाल्वे (Rane Engine Valve) और सुपर स्पिनिंग मिल्स (Super Spinning Mills) के शेयर भी उनके पोर्टफोलियो में है।


बिकवाली के बाद 12% चढ़ गए शेयर, जून तिमाही में Rekha Jhunjhunwala ने 1% से कम कर दी थी होल्डिंग

Nemish Shah के बारे में डिटेल्स

नेमिश शाह देश के जाने-माने इनवेस्टमेंट हाउस ENAM के को-फाउंडर हैं। 1984 में इसे ब्रोकिंग एंटिटी के तौर पर शुरू किया था लेकिन जल्द ही इसने बैंकिंग प्रोफेशन में एंट्री मारी और छह महीने के भीतर ही आईपीओ मार्केट में लीग टेबल के टॉप पर पहुंच गया। उनके निवेश को लेकर सभी की निगाहें रहती हैं। वर्ष 2010 में ENAM ने अपने इनवेस्टमेंट बैंकिंग और ब्रोकिंग कारोबार को एक्सिस बैंक में मिला दिया। अभी शाह इसके ट्रेजरी बिजनेस को संभाल रहे हैं।

शाह के बारे में एक दिलचस्प तथ्य यह है कि जब इंफोसिस का आईपीओ 1993 में आया था तो यह पूरा नहीं भर पाया था तो ENAM के फाउंडर्स नेमिश शाह और वल्लभ भानशाली ने लोगों को इसमें पैसे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया था। अब शाह के व्यक्तिगत जिंदगी की बात करें तो उन्होंने 1977 में मुंबई यूनिवर्सिटी के लाला लाजपत राय कॉलेज से बीकॉम किया था।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Aug 15, 2023 4:26 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।