Multibagger Stocks: Hero में कितना दम? मुनाफे के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटेजी

Multibagger Stocks: स्कूटर-बाइक बेचने वाली हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। 27 साल में इसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। हालांकि इसके शेयरों में कमजोरी का रुझान दिख रहा है। पिछले डेढ़ महीने में यह 4 फीसदी फिसल चुका है। जानिए अब आगे क्या रुझान है और इससे मुनाफे के लिए कैसी स्ट्रैटेजी बनाएं

अपडेटेड Sep 19, 2023 पर 6:38 PM
Story continues below Advertisement
Hero ने इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में रिकॉर्ड संख्या में नई गाड़ियां लॉन्च कीं। इसमें पैशन प्लस, न्यू ग्लैमर, Xtreme160R 4V, X440 और करिज्मा शामिल है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stocks: स्कूटर-बाइक बेचने वाली दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। 27 साल में इसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। हालांकि इसके शेयरों में कमजोरी का रुझान दिख रहा है। पिछले डेढ़ महीने में यह 4 फीसदी फिसल चुका है और मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अभी यह और नीचे आएगा। इसके शेयर सस्ते में मिल रहे हैं, लेकिन फिर भी ब्रोकरेज का मानना है कि इसमें अभी पैसे लगाने का सही मौका नहीं है और रिड्यूस रेटिंग दी है। इसके शेयर अभी बीएसई पर 3113.80 रुपये (Hero Share Price) पर हैं।

    Hero ने बनाया है करोड़पति

    हीरो के शेयर 22 मार्च 1996 को महज 29.25 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 10545 फीसदी से अधिक ऊपर 3113.80 रुपये पर है यानी कि 27 साल में निवेशकों के एक लाख रुपये 1.06 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई। अब पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें 28 मार्च 2023 को यह 52 हफ्ते के निचले स्तर 2246.75 रुपये पर था। इसके बाद पांच महीने में यह 44 फीसदी से अधिक मजबूत होकर 1 अगस्त 2023 को एक साल के हाई 3242.85 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि हीरो की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई से फिलहाल यह 4 फीसदी डिस्काउंट पर है।


    सबसे तगड़ा पैकेज, IIT Bombay के स्टूडेंट को मिला ₹3.67 करोड़ का जॉब ऑफर, आईटी हायरिंग में सुस्ती

    अभी और कितना गिरेगा शेयर

    हीरो ने इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में रिकॉर्ड संख्या में नई गाड़ियां लॉन्च कीं। इसमें पैशन प्लस, न्यू ग्लैमर, Xtreme160R 4V, X440 और करिज्मा शामिल है। इसके बावजूद मोटरसाइकिल मार्केट में इसका शेयर 3.80 फीसदी गिरकर 44.5 फीसदी पर आ गया। वहीं 125सीसी सेगमेंट में बात करें तो वित्त वर्ष 2020 से लगातार इसका दबदबा कम हो रहा है और इस वित्त वर्ष भी स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ। Xtreme160R 4V ने प्रीमियम सेगमेंट में इसकी स्थिति मजबूत करने में कोई मदद नहीं की। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज का मानना है कि हीरो मोटोकॉर्प को प्रीमियम सेगमेंट में मजबूत होने में अभी थोड़ा समय लगेगा।

    सोलर कंपनियों को फटाफट मिलेगा कर्ज, RBI इस प्रस्ताव पर कर रहा विचार

    स्कूटर मार्केट की बात करें तो Xoom110 को लॉन्च करने के बावजूद सालाना आधार पर अप्रैल-सितंबर 2023 में इसका दबदबा स्थिर बना रहा। मानसून भी विलेन की भूमिका निभा रहा है। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज का मानान है कि पियर्स के मुकाबले शेयर सस्ता होने के बावजूद मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ाने की कंपनी की कोशिशें बार-बार असफल होने के चलते इस पर दबाव बना रहेगा। ऐसे में ब्रोकरेज ने इसे फिर से रिड्यूस रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 2,672 रुपये पर कायम है जो मौजूदा लेवल से करीब 14 फीसदी डाउनसाइड है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Jeevan Deep Vishawakarma

    Jeevan Deep Vishawakarma

    First Published: Sep 19, 2023 1:26 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।