Multibagger Stocks: स्टील कंपनी जय बालाजी इंडस्ट्रीज (Jai Balaji Industries) के शेयरों ने निवेशकों की धमाकेदार कमाई कराई है। महज 11 महीने में निवेशकों के 1 लाख रुपये करीब 26 लाख रुपये बन गए। सिर्फ यही नहीं कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो दिसंबर 2023 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 740 फीसदी से अधिक उछल गया। आज इसके शेयरों के चाल की बात करें तो BSE पर यह 2.89 फीसदी के उछाल के साथ 1086.55 रुपये के भाव (Jai Balaji Share Price) पर बंद हुआ है। इस शेयर के उतार-चढ़ाव पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी है। यह एक्सचेंजों के ASM (एडीशनल सर्विलांस मेजर) लॉन्ग टर्म के चौथे स्टेज में है।
11 महीने में शेयरों ने कराई शानदार कमाई
पिछले साल जय बालाजी के शेयर 28 मार्च 2023 को 42 रुपये के भाव पर थे। इसके बाद 10 महीने में यह 2600 फीसदी उछलकर 30 जनवरी 2024 को 1134 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों का एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से फिलहाल यह 4 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। हालांकि एक साल के निचले स्तर से अभी भी यह 2481 फीसदी अपसाइड है यानी कि निवेशकों के एक लाख रुपये 11 महीने में करीब 26 लाख रुपये की पूंजी बन गए हैं।
Jai Balaji की कैसी है सेहत
वित्त वर्ष 2012 से वित्त वर्ष 2021 तक लगातार घाटे में रहने वाली जय बालाजी वित्त वर्ष 2022 में मुनाफे में आई। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो अप्रैल-दिसंबर 2023 में इसे 606.59 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो सालाना आधार पर 755 फीसदी रहा। वहीं दिसंबर 2023 तिमाही की बात करें तो इसे 234.60 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो सालाना आधार पर 740 फीसदी से अधिक रहा। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी को 57.8 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023 में 48.1 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था तो वित्त वर्ष 2021 में इसे 75.8 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
दिसंबर तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी पर 566.50 रुपये का नेट कर्ज है। मार्च 2023 के आखिरी में यह आंकड़ा 871.2 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2022 में 3,149.60 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2021 में 3,407.9 करोड़ रुपये था। अब कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2024 में नेट डेट और EBITDA का रेश्यो करीब 0.6 पर रखने का है। इसके बाद नियर टर्म में डेट फ्री होने का लक्ष्य है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।