DB Realty Share Price: रियल्टी सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीबी रियल्टी (DB Realty) की योजना 1500-2000 करोड़ रुपये जुटाने की है। योजना के तहत यह फंड क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को शेयर जारी कर जुटाए जाएंगे। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। जानकारी के मुताबिक मार्केट सेंटिमेंट के हिसाब से आने वाले कुछ हफ्तों में यह फंड जुटाया जा सकता है। कंपनी की इस योजना का शेयरों पर पॉजिटिव इफेक्ट दिख रहा है। फिलहाल BSE पर यह 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 273.60 रुपये पर है। इंट्रा-डे में यह 1.44 फीसदी उछलकर 274.25 रुपये पर पहुंच गया था।
DB Realty को इसलिए पड़ी फंड जुटाने की जरूरत
डीबी रियल्टी के लिए दिक्कतें उस समय शुरू हुईं, जब इसके प्रमोटर्स शाहिद बलवा और विनोद गोएनका का नाम 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में आया। तथ्यों के अभाव में दिसंबर 2017 में सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें बरी कर दिया लेकिन लंबी कानूनी लड़ाई के चलते प्रोजेक्ट्स में देरी हुई और लेंडर्स ने भी मुंह फेर लिया। अब यह क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को शेयर जारी कर पैसे जुटाने की कोशिश में है। इसकी जिम्मेदारी इनवेस्टमेंट बैंकों जेएम फाइनेंशियल और डीएएम कैपिटल को दी गई है।
इस फंडरेजिंग से कंपनी के शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी 10-15 फीसदी तक घट सकती है। दिसंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से प्रमोटर्स की इसमें 50.89 फीसदी हिस्सेदारी है। राकेश झुनझुनवाला के परिवार की इसमें 4.98 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी ने झुनझुनवाला और प्रमोटर्स समेत अन्य निवेशकों से धन जुटाने के लिए वर्ष 2022 में वारंट जारी किया था। 2023 में ये वारंट्स शेयर में बदल गए। इसके जरिए कंपनी ने 1,544 करोड़ रुपये जुटाए, जिसका इस्तेमाल कर्ज चुकाने में हुआ। इस बार भी जो फंड जुटाया जाएगा, उसका इस्तेमाल कर्ज चुकाने में होगा। इसके अलावा नए और मौजूदा प्रोजेक्ट्स में इसे निवेश किया जाएगा।
होटल बिजनेस को भी अलग करने की है योजना
डीबी रियल्टी ट्रैक पर आने के लिए अपने होटल बिजनेस को अलग करने की योजना पर काम कर रही है। 9 फरवरी को कंपनी के बोर्ड ने कहा कि इस डीमर्जर से शेयरहोल्डर्स के लिए रियल एस्टेट और हॉस्पिटैलिटी बिजनेस की वैल्यू अनलॉक होगी। बोर्ड का कहना है कि हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में तेजी की अपार संभावनाएं हैं और होटल बिजनेस को अलग कर इसका पूरा फायदा उठाया जा सकता है।