DB Realty की फंड जुटाने की बड़ी योजना, बढ़ गई शेयरों की खरीदारी

DB Realty Share Price: जब से प्रमोटर्स शाहिद बलवा और विनोद गोएनका का नाम 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में आया, डीबी रियल्टी के लिए दिक्कतें शुरू हो गई। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट से बरी होने के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ। अब कंपनी तगड़ा फंड जुटाने की तैयारी में है जिसका शेयरों पर पॉजिटिव इफेक्ट दिख रहा है

अपडेटेड Feb 21, 2024 पर 1:48 PM
Story continues below Advertisement
DB Realty Share Price: रियल्टी सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीबी रियल्टी (DB Realty) की योजना 1500-2000 करोड़ रुपये जुटाने की है। योजना के तहत यह फंड क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को शेयर जारी कर जुटाए जाएंगे।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    DB Realty Share Price: रियल्टी सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीबी रियल्टी (DB Realty) की योजना 1500-2000 करोड़ रुपये जुटाने की है। योजना के तहत यह फंड क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को शेयर जारी कर जुटाए जाएंगे। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। जानकारी के मुताबिक मार्केट सेंटिमेंट के हिसाब से आने वाले कुछ हफ्तों में यह फंड जुटाया जा सकता है। कंपनी की इस योजना का शेयरों पर पॉजिटिव इफेक्ट दिख रहा है। फिलहाल BSE पर यह 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 273.60 रुपये पर है। इंट्रा-डे में यह 1.44 फीसदी उछलकर 274.25 रुपये पर पहुंच गया था।

    DB Realty को इसलिए पड़ी फंड जुटाने की जरूरत

    डीबी रियल्टी के लिए दिक्कतें उस समय शुरू हुईं, जब इसके प्रमोटर्स शाहिद बलवा और विनोद गोएनका का नाम 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में आया। तथ्यों के अभाव में दिसंबर 2017 में सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें बरी कर दिया लेकिन लंबी कानूनी लड़ाई के चलते प्रोजेक्ट्स में देरी हुई और लेंडर्स ने भी मुंह फेर लिया। अब यह क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को शेयर जारी कर पैसे जुटाने की कोशिश में है। इसकी जिम्मेदारी इनवेस्टमेंट बैंकों जेएम फाइनेंशियल और डीएएम कैपिटल को दी गई है।


    Air India-Vistara Merger की कब खिसकेगी गाड़ी? Singapore Airlines ने किया खुलासा

    इस फंडरेजिंग से कंपनी के शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी 10-15 फीसदी तक घट सकती है। दिसंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से प्रमोटर्स की इसमें 50.89 फीसदी हिस्सेदारी है। राकेश झुनझुनवाला के परिवार की इसमें 4.98 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी ने झुनझुनवाला और प्रमोटर्स समेत अन्य निवेशकों से धन जुटाने के लिए वर्ष 2022 में वारंट जारी किया था। 2023 में ये वारंट्स शेयर में बदल गए। इसके जरिए कंपनी ने 1,544 करोड़ रुपये जुटाए, जिसका इस्तेमाल कर्ज चुकाने में हुआ। इस बार भी जो फंड जुटाया जाएगा, उसका इस्तेमाल कर्ज चुकाने में होगा। इसके अलावा नए और मौजूदा प्रोजेक्ट्स में इसे निवेश किया जाएगा।

    LIC की तेजी का फायदा उठाने से चूके दिग्गज निवेशक भी, GQG के राजीव जैन इस कारण नहीं लगा पाए पैसे

    होटल बिजनेस को भी अलग करने की है योजना

    डीबी रियल्टी ट्रैक पर आने के लिए अपने होटल बिजनेस को अलग करने की योजना पर काम कर रही है। 9 फरवरी को कंपनी के बोर्ड ने कहा कि इस डीमर्जर से शेयरहोल्डर्स के लिए रियल एस्टेट और हॉस्पिटैलिटी बिजनेस की वैल्यू अनलॉक होगी। बोर्ड का कहना है कि हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में तेजी की अपार संभावनाएं हैं और होटल बिजनेस को अलग कर इसका पूरा फायदा उठाया जा सकता है।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Feb 21, 2024 1:46 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।