Multibagger Stocks: मौजूदा भाव के हिसाब से सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में करोड़पति बना दिया है। हालांकि पिछले कुछ समय से इसमें कमजोरी का रुझान दिख रहा है। पिछले साल दिसंबर 2022 में यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था लेकिन इस हाई से अब तक यह 24 फीसदी से भी ज्यादा नीचे आ चुका है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसमें अभी और गिरावट के आसार हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह करीब 19 फीसदी फिसल सकता है। इसके मौजूदा भाव की बात करें तो शुक्रवार 8 सितंबर को यह 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ 679.05 रुपये के भाव (JK Lakshmi Cement Share Price) पर बंद हुआ है।
20 साल में बना चुका है करोड़पति
जेके लक्ष्मी सीमेंट के शेयर 11 जुलाई 2003 को महज 6.66 रुपये पर थे। फिलहाल यह 679.05 रुपये पर है यानी कि 20 साल में निवेशकों के एक लाख रुपये फिलहाल एक करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी हो चुकी है। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 8 सितंबर 2022 यह एक साल के निचले स्तर 500.15 रुपये पर था। इसके बाद तीन महीने में ही यह 79 फीसदी से अधिक उछलकर 14 दिसंबर 2022 को 897 रुपये पर पहुंच गया जो इसका रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की यह तेजी थम गई और इस लेवल से फिलहाल यह 24 फीसदी से भी अधिक डाउनसाइड है।
JK Lakshmi Cement को क्यों बेचने की सलाह
जेके लक्ष्मी सीमेंट ने अपनी कर्ज लेने की लिमिट को 4 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 7 हजार करोड़ रुपये कर दिया है। इससे कंपनी को अपना विस्तार करने में मदद मिलेगी और यह बाजार में बढ़ते अवसरों का फायदा भुना सकेगी। हालांकि AGM में इंटर-कॉरपोरेट ट्रांजेक्शन यानी कंपनियों के बीच आपस में लेन-देन की लिमिट को चार गुना बढ़ाकर 10 हजार करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली।
ब्रोकरेज फर्म बीओबी कैपिटल मार्केट्स का मानना है कि ढाई गुना के मौजूदा लीवरेज से बढ़ाकर 3 गुना करने पर इसके बैलेंस शीट को रिस्क होगा। वहीं हाल ही में अंबुजा सीमेंट ने संघी इंडस्ट्रीज को खरीद लिया जिससे जेके लक्ष्मी सीमेंट के लिए गुजरात के अहम मार्केट में कॉम्पटीशन के चलते नियम टर्म में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इस वजह से ब्रोकरेज ने इसकी सेल रेटिंग बरकरार रखी है और 551 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।