Multibagger Stocks: मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी दिग्गज एनबीएफसी चोलमंडलम इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी (Cholamandalam Investment and Finance Company) के शेयर आज गिरकर बंद हुए हैं। दो हफ्ते में यह रिकॉर्ड हाई से 6 फीसदी फिसल चुका है। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने महज 40 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को 14 साल में करोड़पति बना दिया है। इस साल यह 56 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। आज की बात करें तो बीएसई पर यह 1.56 फीसदी की गिरावट के साथ 1146.30 रुपये (Cholamandalam Share Price) पर बंद हुआ है।
40 हजार का निवेश, 14 साल में बना एक करोड़
चोलमंडलम इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी के शेयर 27 फरवरी 2009 को महज 4.56 रुपये में थे। अब यह 1146.30 रुपये पर है यानी कि 14 साल में महज 40 हजार रुपये का निवेश एक करोड़ का बन गया। इसके शेयरों ने शॉर्ट टर्म में भी शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 18 जुलाई 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 635 रुपये पर था। इसके बाद करीब एक साल में यह 91 फीसदी से अधिक उछलकर 4 जुलाई 2023 को 1214.60 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में सुस्ती आई और फिलहाल यह इस हाई लेवल से करीब 6 फीसदी नीचे है।
Cholmandalam के बारे में डिटेल्स
मुरुगप्पा ग्रुप ने 1978 में चोलमंडलम इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी को फाइनेंशियल सर्विसेज की इकाई के रूप में सेटअप किया था। इसका कारोबार इक्विपमेंट फाइनेंसिंग कंपनी के रूप में शुरू हुआ था और अब यह गाड़ियों के फाइनेंस से लेकर, होम लोन, प्रॉपर्टी गिरवी रखकर लोन, एसएमई लोन और पर्सनल लोन समेत कई फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराती है। कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक देश भर में इसके 1191 ब्रांच हैं और यह 112782 करोड़ रुपये का एसेट मैनेज (AUM) करती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका नेट प्रॉफिट जनवरी-मार्च 2023 में तिमाही आधार पर करीब 25 फीसदी उछलकर 852.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।