Suzlon Share Price: सुजलॉन एनर्जी करीब 15 साल बाद कर्ज मुक्त होने जा रही है और पिछले तीन महीने में इसने 128 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। हालांकि पिछले कुछ कारोबारी दिनों से इसमें उतार-चढ़ाव दिख रहा है। 11 अगस्त को यह एक साल के हाई पर पहुंच गया था और इस हाई से अब तक यह करीब 7 फीसदी नीचे आ चुका है। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर एक बार फिर वापसी कर सकते हैं और अगर तेजी लौटती है तो यह किस लेवल तक जाएगा? एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसे लेकर माहौल थोड़ा पॉजिटिव दिख रहा है। अभी बीएसई पर यह 19.79 रुपये (Suzlon Share Price) के भाव पर है।
किस भाव तक पहुंच सकता है शेयर
घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक टेक्निकल रूप से चार्ट पर यह शेयर मजबूत दिख रहा है। यह शेयर 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर ट्रेड कर रहा है। अपसाइड बात करें तो इसे 20.1 रुपये, फिर 20.3 रुपये और फिर 20.6 रुपये के लेवल पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है। वहीं डाउनसाइड इसे 19.5 रुपये, फिर 19.2 रुपये और फिर 19.0 रुपये पर सपोर्ट मिल रहा है।
ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्रमुख (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक सुजलॉन की चाल पॉजिटिव दिख रही है। उन्होंने 17 रुपये का स्टॉप लॉस रखकर 22 रुपये के 23 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की सलाह दी है। उनका मानना है कि अगर यह 23 रुपये का लेवल पार कर लेता है तो 25-26 रुपये के लेवल पर पहुंच सकता है।
रिटर्न के मामले में कैसा शेयर है Suzlon Energy
विंड एनर्जी कंपनी सुजलॉन के शेयर एक समय शानदार ऊंचाई पर थे और यह जिस सेगमेंट में था, वह प्रॉमिसिंग भी था लेकिन निवेशकों के लिए यह बुरा निवेश साबित हुआ। इसके शेयर 9 जून 2008 को इंट्रा-डे में 460 रुपये तक पहुंच गए थे। हालांकि क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से देखें तो 8 जनवरी 2008 को यह 454.71 रुपये से अब 18 अगस्त 2023 को 19.79 रुपये पर आ गया यानी कि इसने निवेशकों की पूंजी 95.65 फीसदी डुबोई है।
हालांकि पिछले एक साल में बात करें तो इसने शानदार रिटर्न दिया है। पिछले साल 13 अक्टूबर 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 6.60 रुपये पर था और 10 महीने में यह 222 फीसदी उछलकर 11 अगस्त 2023 को एक साल के हाई 21.25 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इस हाई से यह 7 फीसदी नीचे आ चुका है यानी कि एक साल के निचले स्तर से यह 200 फीसदी अपसाइड है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।