PFC Shares: एक कारोबारी दिन पहले पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) के शेयर 3 फीसदी से अधिक मजबूत हुए थे। अब आज शेयरों की रफ्तार एकदम सुस्त पड़ गई और इसका कनेक्शन डिविडेंड से है। कंपनी ने इस वित्त वर्ष 2024-25 के लिए चौथे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है जिसकी आज एक्स-डेट है। चूंकि अब आज शेयर खरीदने पर डिविडेंड का फायदा नहीं मिलेगा तो खरीदारी का जोश नहीं दिखा। ऐसे में शेयर सुस्त दिख रहे हैं और आज बीएसई पर यह 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 403.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 0.75 फीसदी उछलकर 405.65 रुपये के भाव पर पहुंचा था।