Get App

PFC Shares: पांच साल में 5 गुना से अधिक बढ़ाया पैसा, अब चौथे डिविडेंड से जुड़ी इस अहम तारीख पर शेयर सुस्त

PFC Shares: एक कारोबारी दिन पहले पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) के शेयर 3 फीसदी से अधिक मजबूत हुए थे। अब आज शेयरों की रफ्तार एकदम सुस्त पड़ गई और इसका कनेक्शन डिविडेंड से है। कंपनी ने इस वित्त वर्ष 2024-25 के लिए चौथे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। जानिए इसके शेयरों की रफ्तार क्यों सुस्त पड़ी है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 19, 2025 पर 3:59 PM
PFC Shares: पांच साल में 5 गुना से अधिक बढ़ाया पैसा, अब चौथे डिविडेंड से जुड़ी इस अहम तारीख पर शेयर सुस्त
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर PFC का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 23 फीसदी उछलकर 5,829 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 14 फीसदी बढ़कर 26,798 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

PFC Shares: एक कारोबारी दिन पहले पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) के शेयर 3 फीसदी से अधिक मजबूत हुए थे। अब आज शेयरों की रफ्तार एकदम सुस्त पड़ गई और इसका कनेक्शन डिविडेंड से है। कंपनी ने इस वित्त वर्ष 2024-25 के लिए चौथे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है जिसकी आज एक्स-डेट है। चूंकि अब आज शेयर खरीदने पर डिविडेंड का फायदा नहीं मिलेगा तो खरीदारी का जोश नहीं दिखा। ऐसे में शेयर सुस्त दिख रहे हैं और आज बीएसई पर यह 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 403.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 0.75 फीसदी उछलकर 405.65 रुपये के भाव पर पहुंचा था।

कितना डिविडेंड बांट रही है PFC?

पीएफसी ने इस वित्त वर्ष तीन बार अंतरिम डिविडेंड बांटा था और अब चौथे की बारी है। इस वित्त वर्ष में सबसे पहले अगस्त 2024 में प्रति शेयर 3.25 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान हुआ था जिसकी रिकॉर्ड डेट 30 अगस्त 2024 थी। इसके बाद 3.50 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 25 नवंबर 2024, फिर 3.50 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 28 फरवरी 2025 थी। अब यह फिर 3.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांट रही है जिसकी एक्स-डेट आज 19 मार्च 2025 है। इन सबके अलावा कंपनी ने जुलाई 2024 में 2.50 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था जिसकी रिकॉर्ड डेट 26 जुलाई 2024 थी।

कैसी रही शेयरों की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें