Multibagger Stocks: शानदार तिमाही नतीजे और 10 रुपये के डिविडेंड के ऐलान पर फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी नियूलैंड लैबोरेटरीज (Neuland Laboratories) के शेयरों में आज अच्छी खरीदारी दिखी। फार्मा सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी के शेयर आज 5% से अधिक उछाल के साथ एक साल के हाई पर पहुंच गए। वहीं लॉन्ग टर्म में तो इसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। आज की बात करें तो आज बीएसई पर यह 1.18 फीसदी के उछाल के साथ 2570 रुपये (Neuland Laboratories Share Price) पर बंद हुआ है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 5.19 फीसदी उछलकर 2,672.05 रुपये पर पहुंच गया था जो इसका एक साल का हाई है। वहीं BSE Sensex फिलहाल 0.49 फीसदी की कमजोरी के साथ 61,601.84 पर है।
10 रुपये का डिविडेंड बांटेगी कंपनी
फार्मा कंपनी ने कल 11 मई को मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजे के साथ डिविडेंड का ऐलान किया। यह वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 10 रुपये यानी 100 फीसदी का फाइनल डिविडेंड देगी। इसे अभी शेयरधारकों की मंजूरी लेनी बाकी है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो मार्च तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 287 फीसदी और तिमाही आधार पर 178 फीसदी उछलकर 84.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। समान अवधि में इसका स्टैंडएलोन ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 59 फीसदी और तिमाही आधार पर 51 फीसदी बढ़कर 407.07 करोड़ रुपये हो गया।
निवेशकों को करोड़पति बना दिया है Neuland Laboratories ने
Neuland Laboratories के शेयर 20 मार्च 1998 को 23.26 रुपये पर थे और अब यह 2624.75 रुपये पर है यानी कि निवेशकों की पूंजी इसने 25 साल में 10949 फीसदी बढ़ा दिया है। इसका मतलब हुआ कि इसने निवेशकों को 25 साल में 89 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया है। इसने कम टाइम फ्रेम में भी निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।
करीब तीन साल पहले 27 मार्च 2020 को यह बीएसई पर 261.25 रुपये पर था यानी कि तीन साल में निवेशकों को 883 फीसदी रिटर्न मिला है। वहीं एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 26 मई 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 965.85 रुपये पर था। इसके बाद शेयरों की खरीदारी बढ़ी और एक साल में यह 177 फीसदी उछलकर एक साल के हाई 2,672.05 रुपये पर पहुंच गया।