Get App

Multibagger Stocks: Q2 में घट गया रेवेन्यू, लेकिन 10 साल में करोड़पति बनाने वाला यह शेयर अब भी है रॉकेट

Multibagger Stocks: एक शेयर है जिसकी कंपनी का सितंबर तिमाही में रेवेन्यू गिर गया लेकिन ब्रोकरेज अब भी इस पर दांव लगा रहे हैं और खरीदारी की रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है। इस शेयर ने महज 10 साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है और शॉर्ट टर्म में भी इसने महज 6 महीने में निवेशकों की पूंजी को डबल कर दिया

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 23, 2023 पर 5:14 PM
Multibagger Stocks: Q2 में घट गया रेवेन्यू, लेकिन 10 साल में करोड़पति बनाने वाला यह शेयर अब भी है रॉकेट
Multibagger Stocks: स्टाईलम (Stylam) के शेयर न सिर्फ लॉन्ग टर्म, बल्कि शॉर्ट टर्म में भी मल्टीबैगर साबित हुए हैं।

Multibagger Stocks: मार्केट में कोई शेयर किस चाल से चलेगा, यह उसके कंपनी की कारोबारी सेहत पर निर्भर करता है। हालांकि इसके लिए सिर्फ एक पैरामीटर ही नहीं होता है और समग्र रूप से इसे देखना होता है। ऐसा ही एक शेयर Stylam ब्रांड नाम से सजावटी लैमिनेट बनाने वाली स्टाईलम का। सितंबर तिमाही में इसका रेवेन्यू 5 फीसदी गिर गया लेकिन ब्रोकरेज अब भी इसके शेयरों पर दांव लगा रहे हैं और खरीदारी की रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है। इस शेयर ने महज 10 साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है और शॉर्ट टर्म में भी इसने महज 6 महीने में निवेशकों की पूंजी को डबल कर दिया। अब आज की बात करें तो इसके शेयर BSE पर आज 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 1838 रुपये (Stylam Share Price) पर बंद हुए हैं।

Stylam ने 10 साल में बनाया करोड़पति

स्टाईलम के शेयर 22 नवंबर 2013 को महज 16.65 रुपये पर थे। अब यह 1838 रुपये पर है यानी कि महज 10 साल में इसने एक लाख रुपये के निवेश पर ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया। ऐसा नहीं है कि इसने सिर्फ लॉन्ग टर्म में ही निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है बल्कि शॉर्ट टर्म में भी इसने शानदार कमाई कराई है। 31 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 941.70 रुपये पर था। इसके बाद छह महीने में ही यह 110 फीसदी से अधिक उछलकर 11 सितंबर 2023 को 1979.95 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया यानी 6 महीने में ही इसने निवेशकों के पैसों को डबल कर दिया है। इस हाई से फिलहाल यह 7 फीसदी डाउनसाइड है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें