Multibagger Stocks: सिंथेटिक लेदर बनाने वाली मयूर यूनीकोटर्स (Mayur Uniquoters) के शेयर आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में ढाई फीसदी से अधिक टूट गए। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को 72 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया है और इसमें समय भी महज 15 साल का ही लिया। अब एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसमें आगे भी अच्छी तेजी का रुझान है और ब्रोकरेज के दिए टारगेट के हिसाब से मौजूदा गिरावट को खरीदारी के मौके के रूप में देखना चाहिए। ICICI सिक्योरिटीज के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह करीब 27 फीसदी उछल सकता है। इसके शेयर आज बीएसई पर 2.62 फीसदी की तेजी के साथ 552.25 रुपये (Mayur Uniquoters Share Price) पर बंद हुए हैं।
₹4 के शेयर ने बना दिया करोड़पति
मयूरी यूनीकोटर्स के शेयर 3 अक्टूबर 2008 को महज 3.93 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 552.25 रुपये पर है यानी कि महज 15 साल में 13952 फीसदी ऊपर चढ़ गया और 72 हजार रुपये के निवेश पर ही निवेशक करोड़पति बन गए। अब अगर पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 26 दिसंबर 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 382.40 रुपये पर था। इसके बाद 8 महीने में यह 52 फीसदी से अधिक उछलकर 22 अगस्त 2023 को एक साल के हाई 583.60 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि शेयरों की यह तेजी थम गई और इस हाई लेवल से यह 5 फीसदी से भी अधिक नीचे आ चुका है।
अब आगे क्या है Mayur Uniquoters में रुझान
मयूर यूनीकोटर्स ऑटो, फुटवियर और एपैरल इत्यादि के लिए सिंथेटिक लेदर बनाती है। इसकी 50-60 फीसदी सेल्सऑटोमोटिव सेगमेंट से है, फुटवियर सेगमेंट में 20-30 फीसदी। ऑटो सेक्टर की बात करें तो यह उन कुछ कंपनियों में शुमार है जो मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी आरामदायक वैश्विक कार कंपनियों को अपने प्रोडक्ट सप्लाई करती है।
घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ग्रोथ की मजबूत संभावनाएं, खासतौर से ऑटो स्पेस में; हेल्दी मार्जिन प्रोफाइल; पूंजी के कम से कम इस्तेमाल वाला कारोबारी मॉडल औक पॉजिटिव कैश बैलेंस शीट के चलते खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसमें निवेश के लिए 700 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।