Multibagger Stocks: गाड़ियों के स्विच, हॉर्न और लाइट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी यूनो मिंडा (UNO Minda) के शेयरों ने निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई है। करीब दस साल पहले इसके शेयर 6 रुपये से भी कम में मिल रहे थे और अब यह 660 रुपये के पार है यानी कि दस साल में ही निवेशक 90 हजार रुपये से कम के निवेश पर ही करोड़पति बन गए। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इसमें अभी और तेजी की गुंजाइश है और पैसे लगाने की सलाह दी है। आज BSE पर यह 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 663.05 रुपये के भाव (UNO Minda Share Price) पर बंद हुआ है।
10 साल में ही UNO Minda ने बना दिया करोड़पति
यूनो मिंडा के शेयर 28 फरवरी 2014 को महज 5.83 रुपये पर थे। अब यह 663.05 रुपये पर है यानी कि 10 साल में यूनो मिंडा के शेयरों के तेजी ने 88 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 24 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 433 रुपये पर था। इस लेवल से 10 महीने में यह करीब 68 फीसदी उछलकर 12 जनवरी 2024 को 726.85 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। हालांकि शेयरों की यह तेजी थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 9 फीसदी डाउनसाइड है।
यूनो मिंडा की स्विच कारोबार के मार्केट में 67 फीसदी हिस्सेदारी है। यह स्विच, हॉर्न और लाइट जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है। यह अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में और प्रोडक्ट्स जोड़ सकती है। दोपहिया और चार पहिया गाड़ियों के सेगमेंट में इसके ग्राहक बढ़ रहे हैं। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म जियोजीत बीएनपी पारिबास का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2026 के बीच इसका रेवेन्यू सालाना 27 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को कायम रखा है और टारगेट प्राइस 792 रुपये पर फिक्स किया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।