स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में Nifty के 6 स्टॉक्स नई ऊंचाई पर, Tata Group के दो शेयर में भी दिखी ताबड़तोड़ खरीदारी

Nifty Stocks in Special Trading Session: आज पहली बार डिजास्टर रिकवरी (DR) पर लाइव ट्रेडिंग हुई। दो हिस्से में हुई ट्रेडिंग में आज निफ्टी 50 (Nifty) के 6 शेयर इंट्रा-डे में एक साल के हाई पर पहुंच गए। इसमें से दो शेयर तो टाटा ग्रुप (Tata Group) के हैं। आज स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) अच्छी बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं

अपडेटेड Mar 02, 2024 पर 1:00 PM
Story continues below Advertisement
आज स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के दौरान निफ्टी 50 के छह शेयर नई ऊंचाई पर पहुंचे जिसमें से चार तो ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए।

Nifty Stocks in Special Trading Session: आज पहली बार डिजास्टर रिकवरी (DR) पर लाइव ट्रेडिंग हुई। दो हिस्से में हुई ट्रेडिंग में आज निफ्टी 50 (Nifty) के 6 शेयर इंट्रा-डे में एक साल के हाई पर पहुंच गए। इसमें से दो शेयर तो टाटा ग्रुप (Tata Group) के हैं। आज स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) अच्छी बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं। ओवरऑल मार्केट को आज मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों से तगड़ा सपोर्ट मिला और इनके इंडेक्स एक फीसदी से अधिक उछाल के साथ बंद हुए हैं। हालांकि निफ्टी के किसी भी सेक्टर का इंडेक्स आज रेड जोन में नहीं है।

Nifty 50 के कौन शेयर पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर

आज स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के दौरान निफ्टी 50 के छह शेयर नई ऊंचाई पर पहुंचे जिसमें से चार तो ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। टाटा ग्रुप का एक शेयर टाटा स्टील (Tata Steel) रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया जबकि टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर 13 साल के हाई पर पहुंच गए। टाटा स्टील के शेयर 3.6 फीसदी की बढ़त के साथ 155.35 रुपये पर बंद हुए जबकि इंट्रा-डे में यह 156.2 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था। इसके अलावा टाटा ग्रुप के एक और स्टॉक टाटा मोटर्स ने 13 साल का हाई छू लिया। टाटा मोटर्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 992.6 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचे थे। दिन के आखिरी में यह 1.19 फीसदी के उछाल के साथ 989 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।


इनके अलावा एसबीआई लाइफ के शेयर भी 1569.40 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे और दिन के आखिरी में 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 1546.90 रुपये पर बंद हुआ। अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर इंट्रा-डे में एक साल के हाई 3348.70 रुपये पर पहुंचे थे और दिन के आखिरी में यह 0.41 फीसदी की उछाल के साथ 3332.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इन सबके अलावा रिलायंस 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 2980.95 रुपये पर बंद हुए जबकि इंट्रा-डे में यह 3000.90 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था। इसके अलावा ग्रासिम के शेयर भी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 2248 रुपये पर बंद हुए हैं जबकि इंट्रा-डे में यह 2268.95 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचा था।

आज क्यों हुई स्पेशल ट्रेडिंग सेशन

जो स्पेशल ट्रेडिंग आज हुई, वह जनवरी में ही होनी थी। इसके लिए 20 जनवरी का दिन फिक्स किया गया था। हालांकि इस दिन नॉर्मल ट्रेडिंग हुई जैसे कि सोमवार से शुक्रवार के आम दिनों में होता है। 22 जनवरी यानी सोमवार को अयोध्या के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर स्टॉक्स एक्सचेंज बंद थे। स्पेशल ट्रेडिंग सेशन इसलिए हुआ ताकि साइबर हमले या सर्वर क्रैश होने जैसी विषम परिस्थितियों में भी ट्रेडिंग जारी रह सके। इससे न सिर्फ ट्रेडिंग जारी रहेगा बल्कि डेटा भी सुरक्षित रहेगा।

NSE-BSE के बड़े आउटेज का इतिहास: जानें स्टॉक एक्सचेंज कब हुए बाधित

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।