Get App

वित्त मंत्रालय की एक पोस्ट और Muthoot Finance के शेयर पर टूटे निवेशक, कीमत 6% चढ़ी

Muthoot Finance Share Price: कंपनी का मार्केट कैप 88900 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सोना गिरवी रखकर कर्ज लेने वालों की हितों की रक्षा करने के लिए RBI की ओर से जारी ड्राफ्ट निर्देशों पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के गाइडेंस में वित्तीय सेवा विभाग ने गौर किया है। साथ ही 2 लाख रुपये तक के छोटे कर्जदारों को प्रस्तावित नियमों के प्रावधानों से बाहर रखने का सुझाव दिया है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 30, 2025 पर 4:47 PM
वित्त मंत्रालय की एक पोस्ट और Muthoot Finance के शेयर पर टूटे निवेशक, कीमत 6% चढ़ी
मुथूट फाइनेंस का शेयर पिछले 6 महीनों में 15 प्रतिशत की तेजी देख चुका है।

Muthoot Finance Stock Price: 30 मई को गोल्ड लोन NBFC मुथूट फाइनेंस के शेयरों को लेकर निवेशकों में जबरदस्त दिलचस्पी देखने को मिली। खरीद बढ़ने से शेयर की कीमत BSE पर 8.5 प्रतिशत तक उछली और 2241.75 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 6.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 2200 रुपये पर सेटल हुआ। केवल मुथूट फाइनेंस ही नहीं बल्कि दूसरी गोल्ड लोन NBFCs जैसे कि मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों में भी तेजी है।

दरअसल वित्त मंत्रालय ने कहा है कि उसने सोना गिरवी रखकर कर्ज लेने वालों के हितों की रक्षा के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के विवेकपूर्ण मानदंडों और तौर-तरीकों से संबंधित दिशानिर्देशों पर गौर किया है। साथ ही 2 लाख रुपये तक के छोटे कर्जदारों को प्रस्तावित नियमों के प्रावधानों से बाहर रखने का सुझाव दिया है। RBI ने इन दिशानिर्देशों का ड्राफ्ट 9 अप्रैल को जारी किया था। इसमें कर्ज देने वालों से ऐसे डेट इंस्ट्रूमेंट्स से जुड़े डॉक्युमेंट्स को लेकर समानता बरतने का आग्रह किया गया है।

क्या है RBI के ड्राफ्ट में

RBI ने ड्राफ्ट में कहा था कि कर्ज देने वालों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि गिरवी रखे जाने वाली गोल्ड ज्वैलरी की शुद्धता, उसके वजन (ग्रॉस और नेट) आदि की जांच के लिए एक स्टैंडर्ड प्रोसेस अपनाया जाए। यह प्रोसेस लेंडर की सभी शाखाओं में एकसमान रूप से अपनाई जानी चाहिए। निर्धारित सभी प्रक्रियाओं की डिटेल ग्राहकों की जानकारी के लिए लेंडर्स की वेबसाइट पर जारी की जाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें