Muthoot Finance Stock Price: 30 मई को गोल्ड लोन NBFC मुथूट फाइनेंस के शेयरों को लेकर निवेशकों में जबरदस्त दिलचस्पी देखने को मिली। खरीद बढ़ने से शेयर की कीमत BSE पर 8.5 प्रतिशत तक उछली और 2241.75 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 6.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 2200 रुपये पर सेटल हुआ। केवल मुथूट फाइनेंस ही नहीं बल्कि दूसरी गोल्ड लोन NBFCs जैसे कि मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों में भी तेजी है।
