Dolly Khanna Portfolio: दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने ऑटो पार्ट्स बनाने वाली भारतीय कंपनी Talbros Automative Components में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक डॉली खन्ना की Talbros Automative Components में 1.2% हिस्सेदारी है जबकि एक तिमाही पहले उनकी हिस्सेदारी 1.1% थी।