Get App

Mutlibagger Stock: डॉली खन्ना ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में बढ़ाई हिस्सेदारी, पांच दिन में 10% उछल चुके हैं शेयर

Dolly Khanna Portfolio: दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने ऑटो पार्ट्स बनाने वाली भारतीय कंपनी टालब्रोड ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है

Curated By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 08, 2022 पर 1:04 PM
Mutlibagger Stock: डॉली खन्ना ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में बढ़ाई हिस्सेदारी, पांच दिन में 10% उछल चुके हैं शेयर
Talbros Automative Components के शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं।

Dolly Khanna Portfolio: दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने ऑटो पार्ट्स बनाने वाली भारतीय कंपनी Talbros Automative Components में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक डॉली खन्ना की Talbros Automative Components में 1.2% हिस्सेदारी है जबकि एक तिमाही पहले उनकी हिस्सेदारी 1.1% थी।

खन्ना के पास इस कंपनी के 1,50,215 इक्विटी शेयर हैं। बीएसई पर अभी यह करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 490.05 रुपये के भाव (Talbros Automative Components Share Price) पर ट्रेड कर रहा है। पिछले पांच दिनों में यह 10 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है।

मल्टीबैगर साबित हुआ है यह स्टॉक

टालब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स पैसेंजर व्हीकल्स, कॉमर्शियल व्हीकल्स, दोपहिया, तिपहिया, एग्रीकल्चरल मशीनरी, ऑफ-लोडर्स और इंडस्ट्रियल व्हीकल्स के लिए कंपोनेंट्स तैयार करती है। कंपनी के शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं। एक अक्टूबर 2004 को यह 20.57 रुपये के भाव पर था जो अब बढ़कर 490.05 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है यानी कि 18 साल में निवेशकों की पूंजी करीब 24 गुना बढ़ी है। इसके शेयर 18 जनवरी 2022 को 654.90 रुपये के भाव पर थे जो एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। हालांकि इसके बाद भाव फिसल गए और अभी यह करीब 25% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें