Expert views : 18 सितंबर को भारतीय बाज़ार तेज़ी के साथ खुले हैं। अमेरिकी फ़ेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद गिफ्ट निफ्टी ने भी मज़बूत शुरुआत की थी। इस कटौती से यूएस फेड ने नरम ब्याज दर साइकिल के शुरुआत के संकेत दे दिए है। अमेरिकी फ़ेडरल रिज़र्व का यह कदम बीएसई कॉन्ट्रैक्टों की वीकली एक्सपायरी के दिन ट्रेडरों को खरीदारी का अच्छा मौका दे रहा है। क्योंकि, डेरिवेटिव मार्केट से मिलने वाले संकेत हालिया तेज़ी के जारी रहने की ओर इशारा कर रहे हैं।
