घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली के दबाव के बावजूद इक्विटी फंडों में निवेश तेजी से बढ़ रहा है। म्यूचुअल फंड बॉडी AMFI (एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने दिसंबर 2024 में ओपन-एंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड में इनफ्लो सालाना आधार पर 14.5 फीसदी बढ़कर 41,155.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। लगातार 46वें महीने यह पॉजिटिव जोन में रहा। सबसे अधिक निवेश थीमेटिक/सेक्टरल और स्मॉल कैप फंड्स में आया। वहीं सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए मासिक निवेश पहली बार 26 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। दिसंबर में एसआईपी के जरिए 26,459 करोड़ रुपये का निवेश आया जबकि नवंबर में यह आंकड़ा 25,320 करोड़ रुपये का था। सेंसेक्स और निफ्टी 50 पिछले महीने 2 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ।