Get App

पहली बार SIP में ₹2600 करोड़ से अधिक निवेश, कमजोर मार्केट में भी बढ़ा इक्विटी फंडों पर भरोसा

पिछले महीने दिसंबर महीने में ओपन-एंडेड इक्विटी फंड्स में लगातार 46वें महीने निकासी से अधिक निवेश आया। हालांकि अक्टूबर का रिकॉर्ड टूट नहीं पाया। जानिए कि अक्टूबर और दिसंबर में कितना निवेश आया और किस फंड पर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और किस पर कम हुआ है? चेक करें ओवरऑल आंकड़े और निवेश को किन बातों से सपोर्ट मिला?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 09, 2025 पर 2:52 PM
पहली बार SIP में ₹2600 करोड़ से अधिक निवेश, कमजोर मार्केट में भी बढ़ा इक्विटी फंडों पर भरोसा
घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली के दबाव के बावजूद इक्विटी फंडों में निवेश तेजी से बढ़ रहा है।

घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली के दबाव के बावजूद इक्विटी फंडों में निवेश तेजी से बढ़ रहा है। म्यूचुअल फंड बॉडी AMFI (एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने दिसंबर 2024 में ओपन-एंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड में इनफ्लो सालाना आधार पर 14.5 फीसदी बढ़कर 41,155.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। लगातार 46वें महीने यह पॉजिटिव जोन में रहा। सबसे अधिक निवेश थीमेटिक/सेक्टरल और स्मॉल कैप फंड्स में आया। वहीं सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए मासिक निवेश पहली बार 26 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। दिसंबर में एसआईपी के जरिए 26,459 करोड़ रुपये का निवेश आया जबकि नवंबर में यह आंकड़ा 25,320 करोड़ रुपये का था। सेंसेक्स और निफ्टी 50 पिछले महीने 2 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ।

स्मॉल कैप फंड पर बढ़ा निवेशकों का भरोसा

कोटक महिंद्रा एएमसी (एसेट मैनेजमेंट कंपनी) के नेशनल हेड (सेल्स, मार्केटिंग एंड डिजिटल बिजनेस) मनीष मेहता का कहना है कि बढ़ते प्रोडक्ट्स के चलते निवेशक अपने रिस्क के हिसाब से निवेश कर रहे हैं और निवेश के प्रभावी तरीके के रूप में म्यूचुअल फंड्स पर निवेशकों का भरोसा मजबूत बना हुआ है। इक्विटी सेगमेंट में सेक्टरल/थीमेटिक फंड्स कैटेगरी में मासिक आधार पर निवेशक डबल होकर दिसंबर महीने में 15,331.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। निवेश को न्यू फंड ऑफर (NFO) से अच्छा सपोर्ट मिला। पिछले महीने दिसंबर में आदित्य बिड़ला सन लाइफ कांग्लोमेरेट फंड, एक्सिस मोमेंटम फंड, बजाज फिनसर्व हेल्थकेयर फंड, बैंक ऑफ इंडिया कंजम्पशन फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इक्विटी मिनिमम वैरियंस फंड और एसबीआई क्वांट फंड समेत 12 एनएफओ ने 11,337 करोड़ रुपये जुटाए। स्मॉल कैप फंड कैटेगरी में नेट इनफ्लो 13.5 फीसदी बढ़कर 4,667.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं मल्टी कैप, लॉर्ज कैप और लॉर्ज एंड मिड कैप फंड में इनफ्लो में गिरावट आई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें