Mutual Funds: भारतीय म्यूचुअल फंड्स के लिए साल 2025 अब तक काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। लेकिन इसके बावजूद करीब 70% फंड्स ने इस साल अब तक (YTD) पॉजिटिव रिटर्न्स दिए हैं। इक्विटी म्यूचुअल फंड में जहां मोटे तौर पर कमजोर प्रदर्शन देखने को मिला। वहीं गोल्ड, डिफेंस और BFSI (बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस) से जुड़े फंड्स ने निवेशकों को राहत दी है।
