Get App

Mutual Funds: 2025 में अबतक फायदे में रही 70% स्कीमें, गोल्ड और डिफेंस फंड्स ने दिए 30% से ज्यादा रिटर्न

Mutual Funds: भारतीय म्यूचुअल फंड्स के लिए साल 2025 अब तक काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। लेकिन इसके बावजूद करीब 70% फंड्स ने इस साल अब तक (YTD) पॉजिटिव रिटर्न्स दिए हैं। इक्विटी म्यूचुअल फंड में जहां मोटे तौर पर कमजोर प्रदर्शन देखने को मिला। वहीं गोल्ड, डिफेंस और BFSI (बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस) से जुड़े फंड्स ने निवेशकों को राहत दी है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 31, 2025 पर 7:55 PM
Mutual Funds: 2025 में अबतक फायदे में रही 70% स्कीमें, गोल्ड और डिफेंस फंड्स ने दिए 30% से ज्यादा रिटर्न
Mutual Funds: गोल्ड फंड्स ने औसतन 24% का YTD रिटर्न दिया है

Mutual Funds: भारतीय म्यूचुअल फंड्स के लिए साल 2025 अब तक काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। लेकिन इसके बावजूद करीब 70% फंड्स ने इस साल अब तक (YTD) पॉजिटिव रिटर्न्स दिए हैं। इक्विटी म्यूचुअल फंड में जहां मोटे तौर पर कमजोर प्रदर्शन देखने को मिला। वहीं गोल्ड, डिफेंस और BFSI (बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस) से जुड़े फंड्स ने निवेशकों को राहत दी है।

इंडेक्स में सुस्ती, फंड्स में तेजी

निफ्टी 50 इंडेक्स में 1 जनवरी से 28 मई 2025 तक सिर्फ 4.68% की तेजी देखी गई है। वहीं, निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स में इस दौरान 0.46% की मामूली गिरावट आई है और Nifty स्मॉलकैप 250 इंडेक्स ने 5.89% की गिरावट झेली है। साल की शुरुआत में हालात और भी खराब थे। Nifty 50 में 9% तक की गिरावट और मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स में 26% तक का गोता लगते हुए देखने को मिला था।

तल्ख हालात, लेकिन फंड मैनेजर सतर्क

फिसडॉम वेल्थटेक के रिसर्च हेड नीरव करकड़ा ने बताया, "यह गिरावट एक हेल्दी करेक्शन का हिस्सा थी। इससे वैल्यूएशन सस्ते हुए और चुनिंदा सेक्टर्स में शानदार अवसर मिले, जिनका फायदा थीमैटिक फंड्स ने भुनाया।" ACE MF डेटा के मुताबिक, भारत में करीब 1,800 म्यूचुअल फंड स्कीमें हैं। इनमें से करीब 1,650 फंड्स का ट्रैक रिकॉर्ड पांच महीने से पहले का है, जिनमें से 1162 स्कीमों ने इस साल अब तक YTD आधार पर पॉजिटिव रिटर्न दिए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें