Mutual Fund News: म्यूचुअल फंड्स इंडस्ट्री के लिए पिछला महीना मई मिला-जुला रहा। इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में नेट इनफ्लो मासिक आधार पर 21.66% गिरकर एक साल के निचले स्तर ₹19,013.12 करोड़ पर आ गया। हालांकि एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का नेट एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) अप्रैल महीने में ₹69.99 लाख करोड़ के मुकाबले ₹72.20 लाख करोड़ के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। खास बात ये है कि मार्च 2021 से लगातार 51वें महीने ओपन-एंडेड इक्विटी फंड्स में नेट इनफ्लो पॉजिटिव जोन में बना रहा। ओवरऑल म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में मई महीने में ₹29,108.33 करोड़ की नेट खरीदारी दिखी।
लॉर्ज कैप फंड को सबसे अधिक झटका
इक्विटी सेगमेंट में बात करें तो लॉर्ज कैप फंड कैटेगरी में निवेश मासिक आधार पर 53.19% गिरकर ₹1,250.47 करोड़ पर आ गया तो स्मॉलकैप फंड्स में भी निवेश 19.64% गिरकर ₹3,214.21 करोड़ और मिडकैप फंड्स में निवेश 15.25% गिरकर ₹2,808.68 करोड़ पर आ गया। फ्लेक्सीकैप फंड्स में भी निवेश 30.68% फिसलकर ₹3,841.32 करोड़ पर आ गया। इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में मल्टीकैप फंड, लॉर्ज एंड मिडकैप फंड, फोकस्ड फंड, सेक्टरल/थीमेटिक फंड्स में निवेश अप्रैल महीने की तुलना में मई में बढ़ा।
ओमनीसाइंस कैपिटल के सीईओ और चीफ इंवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट विकास गुप्ता का कहना है कि वैल्यूएशन से जुड़ी चिंताओं के चलते स्मॉलकैप फंड्स में निवेश घटा है। हालांकि उन्होंने लोकप्रिय सेक्टर्स में भी वैल्यूएशन को लेकर निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
कॉरपोरेट बॉन्ड फंड में बढ़ा निवेश
फिक्स्ड इनकम सेगमेंट की बात करें तो डेट म्यूचुअल फंड्स से अप्रैल महीने में ₹2.19 लाख करोड़ के इनफ्लो के मुकाबले मई महीने में ₹15,908.48 करोड़ का नेट आउटफ्लो दिखा। मई महीने में फिक्स्ड इनकम कैटेगरी में लिक्विड फंड्स में ₹40,205.36 करोड़ का नेट आउटफ्लो और ओवनाइट फंड्स में ₹8,120.03 करोड़ की नेट सेलिंग दिखी। वहीं दूसरी तरफ कॉरपोरेट बॉन्ड फंड में ₹11,983.35 करोड़ की नेट खरीदारी और मनी मार्केट फंड में ₹11,223.08 करोड़ की नेट खरीदारी दिखी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।