हाल में सोशल मीडिया पर एक म्यूचुअल फंड इनवेस्टर का पोस्ट काफी वायरल हुआ था। पिछले वीकेंड यानी 22-23 जून को आई इस पोस्ट में दावा किया गया था कि फिनेटक प्लेटफॉर्म ग्रो (Groww) पर किया गया निवेश फंड हाउस तक नहीं पहुंचा। ग्रो का इस पर कहना था कि किसी तरह का फ्रॉड नहीं हुआ है। फिनटेक प्लेटफॉर्म ने कहा कि ग्राहक का पैसा नहीं कटा और म्यूचुअल फंड ट्रांजैक्शन भी नहीं हुआ।
