ITC से लेकर सुजलॉन एनर्जी तक, इन 10 शेयरों में म्यूचुअल फंड्स ने घटा दी हिस्सेदारी
शेयर बाजार में दिसंबर महीने के दौरान खूब बिकवाली देखने को मिली थी। बीएसई सेंसेक्स में इस महीने करीब 2.02% फीसदी की गिरावट आई है। इस दौरान भारतीय म्यूचुअल फंडों ने भी दिसंबर महीने के दौरान कई शेयरों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। इनमें HDFC बैंक, कोल इंडिया, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और सुजलॉन एनर्जी जैसे शेयर शामिल हैं
Mutual Funds ने दिसंबर महीने के दौरान सुजलॉन एनर्जी में भी अपनी हिस्सेदारी घटाई है
शेयर बाजार में दिसंबर महीने के दौरान खूब बिकवाली देखने को मिली थी। बीएसई सेंसेक्स में इस महीने करीब 2.02% फीसदी की गिरावट आई है। इस दौरान भारतीय म्यूचुअल फंडों ने भी दिसंबर महीने के दौरान कई शेयरों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। इनमें HDFC बैंक, कोल इंडिया, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और सुजलॉन एनर्जी जैसे शेयर शामिल हैं। यहां हम आपको 10 ऐसे ही शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें म्यूचुअल फंड्स ने हिस्सेदारी घटाई है। (इन आंकड़ों को प्राइम डेटाबेस ने जुटाया है।)
1. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
म्यूचुअल फंड्स ने दिसंबर महीने के दौरान HDFC बैंक में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के अनुसार, HDFC बैंक में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी दिसंबर के अंत में घटकर 19.75% रही, जबकि नवंबर तक उनके पास 19.89% हिस्सेदारी थी।
2. आईटीसी (ITC)
म्यूचुअल फंड्स ने दिसंबर के दौरान ITC में अपनी हिस्सेदारी घटा दी है। नवंबर तक उनके पास 13.02% हिस्सेदारी थी, जबकि दिसंबर के अंत तक स्टॉक में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी घटकर 12.85% रह गई है।
सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के आधार पर, म्यूचुअल फंड्स की कंपनी में 5.10% हिस्सेदारी थी। हालांकि दिसंबर तिमाही के अंत में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी HAL में घटकर 4.64% रह गई।
4. टाइटन (Titan)
म्यूचुअल फंड्स ने दिसंबर के दौरान स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी कम की। दिसंबर के अंत में स्टॉक में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी घटकर 5.97% रह गई, जबकि नवंबर 2024 तक उनके पास 6.28% हिस्सेदारी थी।
5. टीसीएस (TCS)
म्यूचुअल फंड्स ने दिसंबर में स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी घटा दी है। दिसंबर के अंत में स्टॉक में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी घटकर 4.33% रह गई है, जबकि नवंबर 2024 तक उनके पास 4.39% हिस्सेदारी थी।
6. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)
दिसंबर 2024 तक, म्यूचुअल फंड्स की कंपनी में 9.54% हिस्सेदारी थी। म्यूचुअल फंड हाउस ने नवंबर तिमाही में स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी 9.73% से घटाकर कर दी है।
7. आरईसी लिमिटेड (REC Ltd)
म्यूचुअल फंड्स ने दिसंबर में इस स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी घटा दी है। अब दिसंबर के अंत में इस स्टॉक में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी घटकर 8.49% रह गई है, जबकि नवंबर 2024 तक उनके पास 9.04% हिस्सेदारी थी।
8. बजाज ऑटो (Bajaj Auto)
म्यूचुअल फंड्स ने दिसंबर में स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी घटा दी है। अब दिसंबर के अंत में स्टॉक में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी घटकर 6.20% रह गई है, जबकि नवंबर 2024 तक उनके पास 6.49% हिस्सेदारी थी।
9. कोल इंडिया (Coal India)
म्यूचुअल फंड्स ने दिसंबर में इस स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी घटा दी है। अब दिसंबर के अंत में इस स्टॉक में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी घटकर 10.83% रह गई है, जबकि नवंबर 2024 तक उनके पास 11.08% हिस्सेदारी थी।
10. सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy)
म्यूचुअल फंड्स ने दिसंबर में इस स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी घटा दी है। अब दिसंबर के अंत में इस स्टॉक में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी घटकर 4.44% रह गई है, जबकि नवंबर 2024 तक उनके पास 4.72% हिस्सेदारी थी।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।