Get App

HDFC Bank के शेयरों की तगड़ी खरीदारी जारी, Quant MF के पोर्टफोलियो में ये नए शेयर हुए शामिल

Mutual Fund Buying-Selling: म्यूचुअल फंडों की खरीदारी और बिकवाली पर आम निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं कि उन्होंने क्या खरीदा और बेचा। क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) की बात करें तो लगातार दूसरे महीने यानी जून में इसका फोकस HDFC Bank पर बना रहा। 81 हजार करोड़ रुपये का एसेट मैनेज करने वाले इस म्यूचुअल फंड ने जून महीने में 189 स्टॉक्स में 8700 करोड़ रुपये डाले

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 12, 2024 पर 5:11 PM
HDFC Bank के शेयरों की तगड़ी खरीदारी जारी, Quant MF के पोर्टफोलियो में ये नए शेयर हुए शामिल
क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) ने जून में 18 नए शेयर जोड़े तो 11 स्टॉक्स को पूरी तरह निकाल दिया।

Mutual Fund Buying-Selling: म्यूचुअल फंडों की खरीदारी और बिकवाली पर आम निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं कि उन्होंने क्या खरीदा और बेचा। क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) की बात करें तो लगातार दूसरे महीने यानी जून में इसका फोकस HDFC Bank पर बना रहा। 81 हजार करोड़ रुपये का एसेट मैनेज करने वाले इस म्यूचुअल फंड ने जून महीने में 189 स्टॉक्स में 8700 करोड़ रुपये डाले। मई में ओवरऑल इसने 178 स्टॉक्स में 12,500 करोड़ रुपये डाले थे जबकि अप्रैल में 179 स्टॉक्स में 4070 करोड़ रुपये। वैल्यू रिसर्च के डेटा के मुताबिक जून में इसकी 21 स्कीमों में 2570 करोड़ रुपये निवेश हुए जबकि मई में यह आंकड़ा 5349 करोड़ रुपये और अप्रैल में 4997 करोड़ रुपये था।

HDFC Bank पर बना है अधिक फोकस

क्वांट म्यूचुअल फंड का फोकस एचडीएफसी बैंक पर बना हुआ है। जून में इसने 189 स्टॉक्स में 8700 करोड़ रुपये डाले थे जिसमें से 4800 करोड़ रुपये तो सिर्फ एचडीएफसी बैंक में निवेश हुए। मई में क्वांट म्यूचुअल फंड ने एचडीएफसी बैंक में 2669 करोड़ रुपये डाले थे। जून में क्वांट म्यूचुअल फंड ने एचडीएफसी बैंक के करीब 2.86 करोड़ शेयर खरीदे और अब इसकी बैंक में होल्डिंग मई में 2,671 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,755 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। एचडीएफसी बैंक में सबसे अधिक पैसे क्वांट स्मॉलकैप फंड-ग्रोथ के डाले गए जिसने 1142 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इसके बाद क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड-ग्रोथ ने 630 करोड़ रुपये, क्वांट एक्टिव फंड-ग्रोथ ने 585 करोड़ रुपये और क्वांट मिडकैप फंड-ग्रोथ ने 566 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इसके अलावा क्वांट लार्ज एंड मिडकैप फंड्स-ग्रोथ और क्वांट क्वांटमेंटल फंड रेगुलर प्लान-ग्रोथ ने 250-250 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

और किन कंपनियों के शेयरों की खरीदारी या बिकवाली?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें