Mutual Fund Buying-Selling: म्यूचुअल फंडों की खरीदारी और बिकवाली पर आम निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं कि उन्होंने क्या खरीदा और बेचा। क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) की बात करें तो लगातार दूसरे महीने यानी जून में इसका फोकस HDFC Bank पर बना रहा। 81 हजार करोड़ रुपये का एसेट मैनेज करने वाले इस म्यूचुअल फंड ने जून महीने में 189 स्टॉक्स में 8700 करोड़ रुपये डाले। मई में ओवरऑल इसने 178 स्टॉक्स में 12,500 करोड़ रुपये डाले थे जबकि अप्रैल में 179 स्टॉक्स में 4070 करोड़ रुपये। वैल्यू रिसर्च के डेटा के मुताबिक जून में इसकी 21 स्कीमों में 2570 करोड़ रुपये निवेश हुए जबकि मई में यह आंकड़ा 5349 करोड़ रुपये और अप्रैल में 4997 करोड़ रुपये था।