Mutual Fund Investment :बाजार करीब 1 साल से दायरे में घूम रहा है। इसके बावजूद इक्विटी की तरफ आम लोगों का रुझान बढ़ा है। ताजे आंकड़ों से पता चलता है कि म्युचुअल फंडों में होने वाले मंथली निवेश में B30 शहरों का योगदान 41 फीसदी है। इनसे यह भी पता चलता है कि छोटे शहरों में 250 की माइक्रो SIP ज्यादा प्रचलित है
अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 14:24