Mutual Fund News: लगातार तीसरी महीने अक्टूबर में नए एसआईपी खाते खुलने की रफ्तार सुस्त रही। वहीं एसआईपी स्टॉपेज रेश्यो लगातार दूसरे महीने 60 फीसदी के ऊपर बना हुआ है और अक्टूबर में यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। यह खुलासा म्यूचुअल फंड बॉडी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों से हुआ है। दिलचस्प बात ये है कि यह ऐसे समय में हुआ है, जब अक्टूबर महीने में इक्विटी फंडों में 41887 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश आया और लगातार 44वें महीने ओपन-एंडेड इक्विटी फंड्स में निवेश पॉजिटिव जोन में रहा यानी कि निकासी से अधिक निवेश हुआ। सितंबर महीने में मासिक एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंडों में Rs 25,322 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश आया।