Get App

TCS और Swiggy समेत ये स्टॉक्स, Mutual Funds के पोर्टफोलियो से जून में हुए बाहर

Mutual Funds selling stocks in June: म्यूचुअल फंड समय-समय पर अपने पोर्टफोलियो में बदलाव करते रहते हैं। अपनी स्ट्रैटेजी के तहत कुछ स्टॉक्स को वह अपने पोर्टफोलियो में शामिल करते हैं, कुछ में हिस्सेदारी घटाते-बढ़ाते हैं तो कुछ को पूरी तरह से बेचकर बाहर निकल आते हैं। यहां ऐसे ही कुछ स्टॉक्स के बारे में बताया जा रहा है, जिससे म्यूचुअल फंड पूरी तरह बाहर निकल आए हैं। अपने पोर्टफोलियो से मिला लें

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 17, 2025 पर 7:47 AM
TCS और Swiggy समेत ये स्टॉक्स, Mutual Funds के पोर्टफोलियो से जून में हुए बाहर

Mutual Funds: पिछले महीने जून में म्यूचुअल फंड्स के पोर्टफोलियो में बड़े पैमाने पर बदलाव हुआ। एक तरफ कई फंड हाउसेज ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies), बायोकॉन (Biocon) और हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) समेत कई शेयरों में खरीदारी की तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे स्टॉक्स भी रहे, जिनमें पीएसयू स्टॉक्स हैं, जिन्हें फंड हाउसेज ने पिछले महीने पूरी तरह से अपने पोर्टफोलियो से बाहर कर दिया। यहां पिछले महीने कुछ फंड हाउस के पोर्टफोलियो में बदलाव की डिटेल्स दी जा रही है।

HDFC Mutual Fund

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने पिछले महीने जून सफारी इंडस्ट्रीज, वीएसटी इंडस्ट्रीज और सीगल इंडिया लिमिटेड को अपने पोर्टफोलियो से पूरी तरह से बाहर निकाल दिया है। मार्च तिमाही के आखिरी में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के पास वीएसटी इंडस्ट्रीज में 1.24% हिस्सेदारी थी, जबकि एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड के पास सफारी इंडस्ट्रीज में 1.13% और सीगल इंडिया में 1.24% हिस्सेदारी थी।

Quant Mutual Fund

सब समाचार

+ और भी पढ़ें