स्टॉक मार्केट में गिरावट के बाद इक्विटी म्यूचुअल फंडों की परफॉर्मेंस सूचकांकों से बेहतर

अक्टूबर में शेयर सूचकांकों में जोरदार गिरावट रही, लेकिन ज्यादातर ओपन एंडेड डायवर्सिफाइड फंड इस नुकसान को काबू करने में कामयाब रहे और इनकी गिरावट संबंधित शेयरों और सूचकांकों से कम रही। PL कैपिटल की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर के दौरान कुल 240 ओपन एंडेंड डायवर्सिफाइड फंडों में 80 पर्सेंट फंडों की परफॉर्मेंस अपने बेंचमार्क के मुकाबले बेहतर रही

अपडेटेड Nov 22, 2024 पर 6:54 PM
Story continues below Advertisement
कैटेगरी के हिसाब से अक्टूबर में स्मॉल कैप फंडों की परफॉर्मेंस सबसे बेहतर रही।

अक्टूबर में शेयर सूचकांकों में जोरदार गिरावट रही, लेकिन ज्यादातर ओपन एंडेड डायवर्सिफाइड फंड इस नुकसान को काबू करने में कामयाब रहे और इनकी गिरावट संबंधित शेयरों और सूचकांकों से कम रही। PL कैपिटल की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर के दौरान कुल 240 ओपन एंडेंड डायवर्सिफाइड फंडों में 80 पर्सेंट फंडों की परफॉर्मेंस अपने बेंचमार्क के मुकाबले बेहतर रही।

रिपोर्ट के मुताबिक, 84 पर्सेंट लार्ज कैप फंडों की परफॉर्मेंस उनके बेंचमार्क के मुकाबले बेहतर रही, जबकि जबकि 85 पर्सेंट लार्ज और मिड कैप फंडों का प्रदर्शन बेंचमार्क से बेहतर रहा। इसके अलावा, 86 पर्सेंट फ्लेक्सी कैप फंड्स की परफॉर्मेंस उनके बेंचमार्क से बेहतर रही। अक्टूबर में निफ्टी 50 TRI 6.12 पर्सेंट गिरा, जबकि निफ्टी मिडकैप 150 TRI और निफ्टी स्मॉल कैप 250 TRI में क्रमशः 6.43 पर्सेंट और 3.58 पर्सेंट की गिरावट रही।

लार्ज कैप कैटेगरी में DSP टॉप 100 इक्विटी फंड में 4.42 पर्सेंट की गिरावट रही, जबकि मोतीलाल ओसवाल लार्ज कैप फंड 4.87 पर्सेंट घट गया। लार्ज और मिड कैप कैटेगरी की बात करें, तो अक्टूबर में 3,690 करोड़ के AUM वाले मोतीलाल ओसवाल लार्ज एंड मिडकैप फंड में 3.93 पर्सेंट की गिरावट रही, जबकि इसी दौरान SBI लार्ज एंड मिडकैप फंड ने 4.36 पर्सेंट का नेगेटिव रिटर्न दिया।


फ्लेक्सी कैप कैटेगरी में पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड ने सबसे ज्यादा यानी 3.03 पर्सेंट का रिटर्न दिया। इसके बाद हेलियस फ्लेक्सी कैफ पंड का नंबर है, जिसमें 3.21 पर्सेंट की गिरावट रही। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर में इक्विटी फंडों का नेट इनफ्लो 41,886.69 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। अक्टूबर में म्यूचुअल फंडों का कुल AUM 16,355 करोड़ रुपये बढ़कर 67.25 लाख करोड़ रुपये हो गया।

कैटेगरी के हिसाब से टॉप परफॉर्मिंग फंड

कैटेगरी के हिसाब से अक्टूबर में स्मॉल कैप फंडों की परफॉर्मेंस सबसे बेहतर रही और उनका नुकसान उनके बेंचमार्क के मुकाबले कम है। गिरावट का सबसे ज्यादा खामियाजा लार्ज कैप फंडों को भुगतान पड़ा, जिनमें औसतन 6 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट रही।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।