Mutual Fund News: मार्केट की भारी गिरावट के चलते इक्विटी म्यूचुअल फंड में पिछले महीने नेट इनफ्लो 26 फीसदी गिर गया। म्यूचुअल फंड बॉडी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने आज 12 मार्च को इसके आंकड़े जारी किए। इन आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में नेट इक्विटी फंड इनफ्लो जनवरी के मुकाबले 26 फीसदी गिरकर 29,303.34 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं ओपन-एंडेड इक्विटी फंड्स में भी नेट इनफ्लो कम हुआ है लेकिन लगातार 48वें महीने यह पॉजिटिव जोन में बना हुआ है यानी कि निकासी से अधिक निवेश आया है। मंथली SIP (सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान) में भी निवेश गिरकर तीन महीने के निचले स्तर 25,999 करोड़ रुपये पर आ गया।