Get App

इक्विटी म्यूचुअल फंड की सिर्फ इस कैटेगरी में बढ़ा निवेश, मार्केट की गिरावट के बीच निवेशकों को यह आया पसंद

Mutual Fund News: पिछले कुछ महीनों से घरेलू स्टॉक मार्केट में खूनी होली चल रही है। फरवरी महीने की बात करें तो घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 फरवरी में 5 फीसदी से अधिक टूटे। इसका असर म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री पर भी दिखा और इसका एयूएम मासिक आधार पर 4 फीसदी गिर गया। सबसे अधिक झटका स्मॉल कैप और मिडकैप कैटेगरी को लगा तो इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में सिर्फ एक कैटेगरी में निवेश बढ़ा

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 12, 2025 पर 3:24 PM
इक्विटी म्यूचुअल फंड की सिर्फ इस कैटेगरी में बढ़ा निवेश, मार्केट की गिरावट के बीच निवेशकों को यह आया पसंद
फरवरी में मासिक आधार पर इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश कम हुआ है लेकिन ओवरऑल यह पॉजिटिव जोन में ही है। वहीं दूसरी तरफ डेट म्यूचुअल फंड्स से फरवरी महीने में आउटफ्लो हुआ है।

Mutual Fund News: मार्केट की भारी गिरावट के चलते इक्विटी म्यूचुअल फंड में पिछले महीने नेट इनफ्लो 26 फीसदी गिर गया। म्यूचुअल फंड बॉडी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने आज 12 मार्च को इसके आंकड़े जारी किए। इन आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में नेट इक्विटी फंड इनफ्लो जनवरी के मुकाबले 26 फीसदी गिरकर 29,303.34 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं ओपन-एंडेड इक्विटी फंड्स में भी नेट इनफ्लो कम हुआ है लेकिन लगातार 48वें महीने यह पॉजिटिव जोन में बना हुआ है यानी कि निकासी से अधिक निवेश आया है। मंथली SIP (सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान) में भी निवेश गिरकर तीन महीने के निचले स्तर 25,999 करोड़ रुपये पर आ गया।

इनफ्लो में यह गिरावट ऐसे समय में आई, जब मार्केट में बिकवाली का दबाव तेज है। वैश्विक अनिश्चितताओं, कंपनियों की कमजोर तिमाही और इकॉनमी की सुस्त रफ्तार के चलते फरवरी में बीएसई सेंसेक्स 5.55 फीसदी और निफ्टी 50 भी 5.89 फीसदी गिर गया। वहीं म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की बात करें तो इसका एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) मासिक आधार पर 4.04 फीसदी गिरकर 64.53 लाख करोड़ रुपये पर आ गई।

स्मॉल कैप और मिडकैप कैटेगरी को लगा अधिक झटका

इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की बात करें तो जनवरी में मासिक आधार पर इसमें निवेश 3.6 फीसदी गिरकर 39,688 करोड़ रुपये आ गया था और फरवरी में तो यह इससे भी नीचे 29,303 करोड़ रुपये पर आ गया। सबसे अधिक झटका तो स्मॉलकैप और मिडकैप फंड कैटेगरी में लगा। एएमएफआई के आंकड़ों के मुताबिक स्मॉलकैप फंड कैटेगरी में निवेश तिमाही आधार पर 34.9 फीसदी गिरकर 3,722.46 करोड़ रुपये तो मिडकैप फंड सेगमेंट में निवेश 33.8 फीसदी फिसलकर 3,406.95 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं दूसरी तरफ लॉर्जकैप फंड्स में निवेश महज 6.4 फीसदी फिसलकर 2,866 करोड़ रुपये पर आ गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें