ELSS : टैक्स सेविंग के साथ 23% तक का दमदार रिटर्न, ये हैं 8 टॉप Tax Saving Funds

Tax saving equity funds : टैक्स सेविंग स्कीम्स के रूप में चर्चित इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम्स (ELSS) में बीते पांच साल में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले फंड ने 22.75 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि सबसे खराब प्रदर्शन वाले फंड ने 4.78 फीसदी रिटर्न दिया है। रिटर्न में इतने ज्यादा अंतर से लगातार परफॉर्म करने वाले फंड को चुनने की अहमियत का पता चलता है

अपडेटेड Dec 14, 2022 पर 4:59 PM
Story continues below Advertisement
अगर इनवेस्टर्स लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो ईएलएसएस एक अच्छा विकल्प हो सकता है

Tax saving equity funds : टैक्स सेविंग स्कीम्स के रूप में चर्चित इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम्स (ELSS) में बीते पांच साल में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले फंड ने 22.75 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि सबसे खराब प्रदर्शन वाले फंड ने 4.78 फीसदी रिटर्न दिया है। रिटर्न में इतने ज्यादा अंतर से लगातार परफॉर्म करने वाले फंड को चुनने की अहमियत का पता चलता है। ELSS में आपका निवेश तीन साल के लिए लॉक रहता है। अगर इनवेस्टर्स लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो ईएलएसएस एक अच्छा विकल्प हो सकता है। मनीकंट्रोल ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले ईएलएसएस को चुनने के लिए एसआईपी के प्रदर्शन पर गौर किया है। इसमें सिर्फ कम से कम 500 करोड़ रुपये कॉर्पस और 10 साल के ट्रैक रिकॉर्ड वाली स्कीम्स पर विचार किया गया है। डेटा स्रोत : ACEMF

Quant Tax Plan Earlier called Escorts Tax Plan, the scheme offers a diversified equity portfolio spread across shares of companies of large, mid and small sizes by market capitalization. The scheme is managed by Ankit Pande and Vasav Sahgal and managed top of the chart performance. The scheme has the highest expense ratio of 2.62 percent among ELSS schemes.

क्वांट टैक्स प्लान


Quant Tax Plan :  यह स्कीम लार्ज, मिड और स्माल साइज की कंपनियों के शेयरों में निवेश के साथ डायवर्सिफाइड इक्विटी पोर्टफोलियो की पेशकश करती है। स्कीम का ईएलएसएस स्कीम्स में सबसे ज्यादा 2.62 फीसदी का एक्सपेंस रेश्यो है। इस सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली स्कीम का प्रबंधन अंकित पांडे और वासव सहगल कर रहे हैं।

Bank of India Tax Advantage Fund The scheme has the smallest assets under management of Rs 676 crore, among the schemes in the list of consistent performers shortlisted for this story. The scheme is managed by Alok Singh, CIO, Bank of India AMC, who took over the fund management responsibility in April 2022.

बैंक ऑफ इंडिया टैक्स एडवांटेज फंड

Bank of India Tax Advantage Fund : 676 करोड़ रुपये की एसेट अंडर मैनेजमेंट के साथ यह स्कीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली स्कीम्स में सबसे छोटी है। इस स्कीम का प्रबंधन बैंक ऑफ इंडिया एएमसी के सीआईओ आलोक सिंह कर रहे हैं, जिन्होंने अप्रैल, 2022 में इस फंड का प्रबंधन संभाला था।

Mutual Funds में निवेशक जमकर लगा रहे पैसे, पहली बार 40 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा AUM, लेकिन इन स्कीम्स का का घटा क्रेज

Axis Long Term Equity Fund With its assets under management worth Rs 31,624 crore, this is the largest scheme among ELSS schemes in the mutual fund industry. Jinesh Gopani is the fund manager of the scheme. He has the distinction of managing this scheme for the longest tenure (almost 10 years) if compared to the extant fund managers of ELSS schemes. The scheme’s performance has been suffering since CY2021, as the quality focused portfolios underperformed the broad markets.

एक्सिस लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड

Axis Long Term Equity Fund : 31,264 करोड़ रुपये के एयूएम के साथ यह म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की सबसे बड़ी ईएलएसएस स्कीम है। स्कीम के फंड मैनेजर जिनेश गोपानी हैं। गोपानी सबसे लंबे समय लगभग 10 साल से इसका प्रबंधन कर रहे हैं। हालांकि, कैलेंडर वर्ष 2021 से स्कीम को जूझना पड़ रहा है।

Canara Robeco Equity Tax Saver Fund The scheme is managed by Shridatta Bhandwaldar and Vishal Mishra. The portfolio of the scheme is tilted towards large cap stocks and relatively large sized mid-cap stocks. Bhadwaldar is known for owning good quality compounding businesses and alpha generators – which include companies that may see better fortunes in medium terms. The scheme also appeared in the MC30 list.

केनरा रोबेको इक्विटी टैक्स सर्वर फंड

Canara Robeco Equity Tax Saver Fund : इस स्कीम का प्रबंधन श्रीदत्ता भंदवलदार और विशाल मिश्रा कर रहे हैं। इस स्कीम के पोर्टफोलियो में मुख्य रूप से लॉर्ज कैप स्टॉक्स और तुलनात्मक रूप से बड़े मिडकैप स्टॉक्स शामिल हैं। यह स्कीम MC30 लिस्ट में भी शामिल है।

टॉप PMS स्कीम्स जिन्होंने पिछले 10 साल में सालाना 23% रिटर्न दिया, आइए डालते हैं इन पर एक नजर

DSP Tax Saver Fund Rohit Singhania and Kaushal Maroo manage this scheme. The fund manager is value conscious and focuses on margin of safety while picking stocks. The portfolio also houses some names that may not strictly adhere to margin of safety criterion, and instead scores high on strong growth and profitability matrix.

डीएसपी टैक्स सेवर फंड

DSP Tax Saver Fund : इस स्कीम का प्रबंधन रोहित सिंघानिया और कौशल मारू कर रहे हैं। फंड मैनेजर का अच्छे स्टॉक्स को लेकर खासे सतर्क हैं और स्टॉक्स चुनते समय सेफ्टी मार्जिन पर जोर देते हैं।

IDFC Tax Advantage (ELSS) Fund Daylynn Pinto has been managing this scheme since October 2016 with growth at attractive price as his investment philosophy. The scheme has been allocating more to mid and small cap companies compared the ELSS category average. This has resulted in bouts of underperformance against the category average as mid and small cap stocks have been a volatile lot.

आईडीएफसी टैक्स एडवांटेज (ईएलएसएस) फंड

IDFC Tax Advantage (ELSS) Fund :  डेलाइन पिंटो अक्टूबर 2016 से इस स्कीम का प्रबंधन कर रहे हैं। स्कीम ईएलएसएस कैटेगरी एवरेज की तुलना में मिड और स्माल कैप कंपनियों में ज्यादा पैसा लगा रही है। मिड कैप और स्माल कैप में उतार-चढ़ाव के चलते स्कीम को झटके लगे हैं।

IDFC Tax Advantage (ELSS) Fund Daylynn Pinto has been managing this scheme since October 2016 with growth at attractive price as his investment philosophy. The scheme has been allocating more to mid and small cap companies compared the ELSS category average. This has resulted in bouts of underperformance against the category average as mid and small cap stocks have been a volatile lot.

इनवेस्को इंडिया टैक्स प्लान

Invesco India Tax Plan : इस स्कीम का प्रबंधन धीमंत कोठारी और अमित निगम कर रहे हैं। इस स्कीम का एयूएम 1,916 करोड़ रुपये है और पांच साल की एसआईपी (SIP) पर 13.56 फीसदी का रिटर्न देने में सफल रही है।

Kotak Tax Saver Fund The scheme with assets under management of Rs 3,063 crore is managed by Harsh Upadhyay since August 2015. The portfolio of the scheme is diversified across companies of all sizes. The scheme appeared on the MC30 list – a curated basket of schemes for investors looking for long term returns

कोटक टैक्स सेवर फंड

Kotak Tax Saver Fund : अगस्त 2015 से इस स्कीम का प्रबंधन हर्ष उपाध्याय कर रहे हैं। इस फंड का एयूएम 3,063 करोड़ रुपये है।  हर साइज की कंपनियों में निवेश के साथ इसका पोर्टफोलियो खासा डायवर्सिफाइड है। इस स्कीम को एमसी30 लिस्ट में भी जगह मिली है।

Mohit Parashar

Mohit Parashar

First Published: Dec 14, 2022 4:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।