टॉप 10 यूलिप मिडकैप फंड जिन्होंने मार्च 2020 के लो से अब तक दिया 208% का रिटर्न, आइए इन पर डालते हैं एक नजर
Bajaj Allianz Life-मार्च 2022 तक इस फंड का कॉर्पस 469 करोड़ रुपये था। मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रोनिक इक्यूपमेंट (8 %), सॉफ्टवेयर (7.9%), फाइनेंशियल सर्विसेस (18.1%) इस फंड के पसंदीदा सेक्टर हैं
यहां हम ऐसे 10 यूलिप मिडकैप फंडों की सूची दे रहे हैं जिन्होंने मार्च 2020 के लो से अब तक 208 फीसदी का रिटर्न दिया है
म्यूचुअल फंडों की तरह ही यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIPs)की तरफ से ऑफर किए जाने वाले मिड कैप फंडों ने भी कोविड महामारी के ब्रेकआउट के बाद पिछले सालों के दौरान जोरदार रैली दिखाई है । अधिकांश यूलिप मिडकैप फंडों ने इस अवधि के दौरान ट्रिपल डिजिट रिटर्न दिया है और अपने पॉलिसी धारकों को मालामाल कर दिया है। वर्तमान में लाइफ इंश्योरेंस द्वारा पेश 20 मिडकैप फंड ऐसे हैं जिन्होंने इस अवधि में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। हालांकि यह ध्यान रखने की बात है कि अधिकांश MF मिडकैप इंडेक्सों ने अपने बेंचमार्क इंडेक्सों की तुलना में पिछले 2 सालों के दौरान बेहतर प्रदर्शन किया है। वहीं कई यूलिप मिडकैप फंड ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपने बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में कमतर प्रदर्शन किया है। इस अंडरपरफॉर्मेंस के लिए Buy एंड hold रणनीति को जिम्मेदारी माना जा रहा है। इसके अलावा तमाम यूलिप मिडकैप फंडों ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए डिफेंसिव रणनीति अपनाई। यहां हम ऐसे 10 यूलिप मिडकैप फंडों की सूची दे रहे हैं जिन्होंने मार्च 2020 के लो से अब तक 208 फीसदी का रिटर्न दिया है। स्त्रोत: लाइफ इंश्योरेंसेज की वेबसाइट और ACEMF।
PNB MetLife midcap fund- मार्च 2022 में इसके पास 22 करोड़ रुपये का कॉर्पस था। यह स्कीम मार्च 2018 में लॉन्च की गई। पिछले 25 महीनों के प्रदर्शन के आधार पर यह फंड चार्ट पर टॉपर है। इस फंड के टॉप 3 पसंदीदा सेक्टर फाइनेंशियल और इंश्योरेंस (16%), सॉफ्टवेयर (6.7%) और केमिकल (5.9%) हैं।
Future Generali Life-Future Midcap Fund- मार्च 2022 तक इस फंड का कॉर्पस 31 करोड़ रुपये था। बैंकिंग और फाइनेंशियल (32%), मेटल (9.3%), केमिकल (7.3%) इस फंड के पसंदीदा सेक्टर हैं।
Canara HSBC OBC Life-UL Emerging Leaders Eq Fund- मार्च 2022 तक इस फंड का कॉर्पस 301 करोड़ रुपये था। बैंकिंग और फाइनेंशियल (11.8%), सॉफ्टवेयर (9.7 %), केमिकल (9.2 %) इस फंड के पसंदीदा सेक्टर हैं।
Reliance Life- Midcap Fund 2 : मार्च 2022 तक इस फंड का कॉर्पस 45 करोड़ रुपये था। बैंकिंग और इंश्योरेंस (19.8%), इंफ्रास्ट्रक्चर (9.3%), सॉफ्टवेयर (6.7 %) इस फंड के पसंदीदा सेक्टर हैं।
Max Life-मार्च 2022 तक इस फंड का कॉर्पस 1,608 करोड़ रुपये था। फाइनेशिंयल और इंश्योरेंस (16%), केमिकल (11%), सॉफ्टवेयर (12 %) इस फंड के पसंदीदा सेक्टर हैं।
Aditya Birla Sun Life-मार्च 2022 तक इस फंड का कॉर्पस 2,549 करोड़ रुपये था। फार्मा (10.4 %), ऑटो (9.5%), फाइनेंशियल सर्विसेस (8.9%) इस फंड के पसंदीदा सेक्टर हैं।
AEGON Life- मार्च 2022 तक इस फंड का कॉर्पस 183 करोड़ रुपये था। इंफ्रास्ट्रक्चर (9 %), केमिकल (9%), फाइनेंशियल सर्विसेस (13%) इस फंड के पसंदीदा सेक्टर हैं।
Edelwiess Tokio Life-मार्च 2022 तक इस फंड का कॉर्पस 280 करोड़ रुपये था। सॉफ्टवेयर (8%), केमिकल (8.8%), फाइनेंशियल और इंश्योंरेस (16.1%) इस फंड के पसंदीदा सेक्टर हैं।
Tata AIA Life-मार्च 2022 तक इस फंड का कॉर्पस 8,820 करोड़ रुपये था। मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रोनिक इक्यूपमेंट (8.1%), सॉफ्टवेयर (6.7%), फाइनेंशियल सर्विसेस (20.3%) इस फंड के पसंदीदा सेक्टर हैं।
Bajaj Allianz Life-मार्च 2022 तक इस फंड का कॉर्पस 469 करोड़ रुपये था। मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रोनिक इक्यूपमेंट (8 %), सॉफ्टवेयर (7.9%), फाइनेंशियल सर्विसेस (18.1%) इस फंड के पसंदीदा सेक्टर हैं।