हाल में इन कंपनियों के शेयर रहे हैं टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड्स की पहली पसंद

इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) ऐसी स्कीम हैं, जिनमें लॉन्ग टर्म वेल्थ तैयार करने की संभावना होती हैं। इनका इक्विटी आधारित पोर्टफोलियो न सिर्फ टैक्स बचाने में मदद करता है, बल्कि लॉन्ग टर्म में इनफ्लेशन से ज्यादा रिटर्न भी देता है। ऐसे फंड में 3 साल का लॉक-इन पीरियड होता है। यह लॉक-इन पीरियड फंड मैनेजरों को लॉन्ग टर्म में फंड को होल्ड करने में मदद करता है

अपडेटेड Nov 05, 2023 पर 9:05 PM
Story continues below Advertisement
लॉक-इन पीरियड फंड मैनेजरों को लॉन्ग टर्म में फंड को होल्ड करने में मदद करता है।

इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) ऐसी स्कीम हैं, जिनमें लॉन्ग टर्म वेल्थ तैयार करने की संभावना होती हैं। इनका इक्विटी आधारित पोर्टफोलियो न सिर्फ टैक्स बचाने में मदद करता है, बल्कि लॉन्ग टर्म में इनफ्लेशन से ज्यादा रिटर्न भी देता है। ऐसे फंड में 3 साल का लॉक-इन पीरियड होता है। यह लॉक-इन पीरियड फंड मैनेजरों को लॉन्ग टर्म में फंड को होल्ड करने में मदद करता है।

लॉक-इन की वजह से ELSS स्कीम्स के ज्यादातर फंड मैनेजर को कम एक्टिव पोर्टफोलियो मैनेज करने की सहूलियत मिलती है यानी वे खरीदने और होल्ड करने की रणनीति अपनाते हैं। ये मैनेजर ऐसे स्टॉक्स की पहचान करते हैं, जिनमें लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न की संभावना होती है। हम यहां पिछले 6 महीनों में ELSS में शामिल किए गए कुछ शेयरों की सूची पेश कर रहे हैं:

कोफोर्ज (Coforge)


ऐसी ELSS स्कीम्स की संख्या जिनमें हाल में इस स्टॉक को शामिल किया गया है:12

ELSS का सैंपल जिसे हाल में शामिल किया गया है: आदित्य बिड़ला SL ELSS टैक्स रिलीफ 96, केनरा रोब इक्विटी टैक्स सेवर और इडलाइवस लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड (टैक्स सेविंग्स)

मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma)

ऐसी ELSS स्कीम्स की संख्या जिनमें हाल में इस स्टॉक को शामिल किया गया है: 10

ELSS का सैंपल जिसे हाल में शामिल किया गया है: एक्सिस लॉन्ग टर्म इक्विटी,

ICICI प्रूडेंशियल LT इक्विटी फंड (टैक्स सेविंग) और मोतीलाल ओसवाल ELSS टैक्स सेवर फंड

REC

ऐसी ELSS स्कीम्स की संख्या जिनमें हाल में इस स्टॉक को शामिल किया गया है: 8

ELSS का सैंपल जिसे हाल में शामिल किया गया है: DSP टैक्स सेवर, निप्पॉन इंडिया टैक्स सेवर (ELSS) और WOC टैक्स सेव फंड

एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree)

ऐसी ELSS स्कीम्स की संख्या जिनमें हाल में इस स्टॉक को शामिल किया गया है: 7

ELSS का सैंपल जिसे हाल में शामिल किया गया है: इडलवास लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड (टैक्स सेविंग्स ), LIC MF ELSS और NJ ELSS टैक्स सेवर स्कीम

नेस्ले इंडिया (Nestle India)

ऐसी ELSS स्कीम्स की संख्या जिनमें हाल में इस स्टॉक को शामिल किया गया है: 7

ELSS का सैंपल जिसे हाल में शामिल किया गया है: निप्पॉन इंडिया टैक्स सेवर (ELSS), PGIM इंडिया ELSS टैक्स सेवर और सुंदरम टैक्स सेविंग्स फंड

जोमैटो (Zomato)

ऐसी ELSS स्कीम्स की संख्या जिनमें हाल में इस स्टॉक को शामिल किया गया है: 7

ELSS का सैंपल जिसे हाल में शामिल किया गया है: आदित्य बिड़ला SL ELSS टैक्स रिलीफ 96, एक्सिस लॉन्ग टर्म इक्विटी और इनवेस्को इंडिया टैक्स प्लान

सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) (Central Depository Services) 

ऐसी ELSS स्कीम्स की संख्या जिनमें हाल में इस स्टॉक को शामिल किया गया है: 6

ELSS का सैंपल जिसे हाल में शामिल किया गया है: केनरा रोब इक्विटी टैक्स सेवर, इनवेस्को इंडिया टैक्स और NJ ELSS टैक्स सेवर स्कीम

टेक महिंद्रा

ऐसी ELSS स्कीम्स की संख्या जिनमें हाल में इस स्टॉक को शामिल किया गया है: 6

ELSS का सैंपल जिसे हाल में शामिल किया गया है: बड़ौदा बीएनपी पारिबा ELSS, केनरा रोब इक्विटी टैक्स सेवर और कोटक ELSS टैक्स सेवर फंड

इंफो एज (इंडिया) (Info Edge)

ऐसी ELSS स्कीम्स की संख्या जिनमें हाल में इस स्टॉक को शामिल किया गया है: 5

ELSS का सैंपल जिसे हाल में शामिल किया गया है: निप्पॉन इंडिया टैक्स सेवर (ELSS), PGIM इंडिया ELSS टैक्स सेवर और UTI ELSS टैक्स सेवर फंड

इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation)

ऐसी ELSS स्कीम्स की संख्या जिनमें हाल में इस स्टॉक को शामिल किया गया है: 4

ELSS का सैंपल जिसे हाल में शामिल किया गया है: ग्रो ELSS टैक्स सेवर, ICICI प्रू LT इक्विटी और मिरेई एसेट टैक्स सेवर फंड

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।