हाल में इन कंपनियों के शेयर रहे हैं टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड्स की पहली पसंद
इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) ऐसी स्कीम हैं, जिनमें लॉन्ग टर्म वेल्थ तैयार करने की संभावना होती हैं। इनका इक्विटी आधारित पोर्टफोलियो न सिर्फ टैक्स बचाने में मदद करता है, बल्कि लॉन्ग टर्म में इनफ्लेशन से ज्यादा रिटर्न भी देता है। ऐसे फंड में 3 साल का लॉक-इन पीरियड होता है। यह लॉक-इन पीरियड फंड मैनेजरों को लॉन्ग टर्म में फंड को होल्ड करने में मदद करता है
लॉक-इन पीरियड फंड मैनेजरों को लॉन्ग टर्म में फंड को होल्ड करने में मदद करता है।
इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) ऐसी स्कीम हैं, जिनमें लॉन्ग टर्म वेल्थ तैयार करने की संभावना होती हैं। इनका इक्विटी आधारित पोर्टफोलियो न सिर्फ टैक्स बचाने में मदद करता है, बल्कि लॉन्ग टर्म में इनफ्लेशन से ज्यादा रिटर्न भी देता है। ऐसे फंड में 3 साल का लॉक-इन पीरियड होता है। यह लॉक-इन पीरियड फंड मैनेजरों को लॉन्ग टर्म में फंड को होल्ड करने में मदद करता है।
लॉक-इन की वजह से ELSS स्कीम्स के ज्यादातर फंड मैनेजर को कम एक्टिव पोर्टफोलियो मैनेज करने की सहूलियत मिलती है यानी वे खरीदने और होल्ड करने की रणनीति अपनाते हैं। ये मैनेजर ऐसे स्टॉक्स की पहचान करते हैं, जिनमें लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न की संभावना होती है। हम यहां पिछले 6 महीनों में ELSS में शामिल किए गए कुछ शेयरों की सूची पेश कर रहे हैं:
कोफोर्ज (Coforge)
ऐसी ELSS स्कीम्स की संख्या जिनमें हाल में इस स्टॉक को शामिल किया गया है:12
ELSS का सैंपल जिसे हाल में शामिल किया गया है: आदित्य बिड़ला SL ELSS टैक्स रिलीफ 96, केनरा रोब इक्विटी टैक्स सेवर और इडलाइवस लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड (टैक्स सेविंग्स)
मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma)
ऐसी ELSS स्कीम्स की संख्या जिनमें हाल में इस स्टॉक को शामिल किया गया है: 10
ELSS का सैंपल जिसे हाल में शामिल किया गया है: एक्सिस लॉन्ग टर्म इक्विटी,