Zerodha's Hero Fund: दिग्गज ब्रोकरेज फंड जीरोधा ने करीब डेढ़ साल पहले अपना पहला फंड लॉन्च किया था। यह निवेशकों को डायरेक्ट फंड में निवेश का ऑफर करती है जिससे निवेशकों को कई चार्जेज की बचत हो जाती है। जैसे कि रेगुलर म्यूचुअल फंड में डिस्ट्रीब्यूशन कमीशन देना होता है। अब जीरोधा के सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) ने दावा किया है कि उनके फंड हाउस ने करीब 7 लाख निवेशकों के करीब ₹6400 करोड़ बचा दिए हैं। उन्होंने अपने एक फंड LIQUIDCASE ETF की तारीफ करते हुए इसे हीरो फंड कहा है और दावा किया है कि भारतीय निवेशकों के लिए लॉन्च किए गए सबसे सफल ETFs में से एक है।
क्या है Zerodha का Hero Fund
जीरोधा के सीईओ नितिन कामत के दावे के मुताबिक निवेशकों को कम लागत वाले इंडेक्स फंड्स और ETFs डायरेक्ट ऑफर करने का लक्ष्य था। जीरोधा एएमसी ने अपने पहला फंड करीब 18 महीने लॉन्च लिया था और इस दौरान 7 लाख निवेशकों ने जीरोधा एएमसी के फंड्स के जरिए ₹6400 करोड़ की बचत की। नितिन कामत के मुताबिक इनमें सबसे शानदार यानी हीरो फंड LIQUIDCASE ETF रहा। नितिन कामत का कहना है कि अब तक जितने भी भारतीय रिटेल ईटीएफ लॉन्च हुए हैं, उनमें सबसे सफल ईटीएफ में जीरोधा का लिक्विडकेस भी शुमार है। इसका AUM (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) अप्रैल 2024 में ₹843 करोड़ था जोकि अब बढ़कर ₹4700 करोड़ पर पहुंच गया है।
करीब डेढ़ साल पहले हुई थी Zeodha Fund House की शुरुआत
जीरोधा फंड हाउस की शुरुआत करीब डेढ़ साल पहले साल 2023 के आखिरी महीनों में हुई थी, जब इसने अपना पहला फंड लॉन्च किया था। इसका लक्ष्य निवेशकों को इंडेक्स पर आधारित फंड और ETF (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) मुहैया कराना था। निवेशकों को इसकी पहल कैसी लगी इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि अब यह करीब ₹6400 करोड़ के फंड मैनेज कर रही है यानी कि इसका AUM करीब ₹6400 करोड़ का है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि म्यूचुअल फंड में निवेश निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।