Zerodha सबसे पहले इन 2 म्यूचुअल फंड स्कीमों को करेगी लॉन्च, जानें सभी जरूरी बातें

देश की सबसे नई म्यूचुअल फंड कंपनी, जीरोधा एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (Zerodha Asset Management Ltd) अपने पहले दो म्यूचुअल फंड स्कीम को लॉन्च करने के लिए तैयार है। Zerodha को करीब एक महीने पहले मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने म्यूचुअल फंड बिजनेस में उतरने की मंजूरी दी थी

अपडेटेड Sep 04, 2023 पर 10:45 PM
Story continues below Advertisement
Zerodha ने SEBI के पास 2 स्कीमों को लॉन्च करने के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा कराया है

देश की सबसे नई म्यूचुअल फंड कंपनी, जीरोधा एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (Zerodha Asset Management Ltd) अपने पहले दो म्यूचुअल फंड स्कीम (Mutual Funds Scheme) को लॉन्च करने के लिए तैयार है। Zerodha को करीब एक महीने पहले मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने म्यूचुअल फंड बिजनेस में उतरने की मंजूरी दी थी। कंपनी ने अब SEBI के पास 2 स्कीमों को लॉन्च करने के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा कराया है।

डॉक्यूमेंट के मुताबिक इन दोनों स्कीमों का नाम क्रमश:- "जीरोधा टैक्स सेवर (ईएलएसएस) निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 इंडेक्स (Zerodha Tax Saver (ELSS) Nifty LargeMidcap 250 Index Fund)" और "जीरोधा निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 इंडेक्स फंड (Zerodha Nifty LargeMidcap 250 Index Fund)" होगा। ये दोनों पैसिव स्कीम होंगी।

दोनों स्कीम का बेंचमार्क निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 इंडेक्स फंड होगा। इसमें से एक फंड जहां एक सामान्य डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड है। वहीं ELSS स्कीम एक टैक्स सेविंग स्कीम होती है, जो जिसमें 1.5 लाख रुपये के निवेश पर धारा 80सी के तहत टैक्स में कटौती का लाभ लिया जा सकता है।


जीरोधा ने पहले ही अपने बिजनेस प्लान का ऐलान करते हुए कहा था कि वह अधिकतर पैसिव स्कीमों को लॉन्च करेगी। इंडस्ट्री के अधिकारियों के मुताबिक, Zerodha AMC आगे चलकर इंडेक्स फंड के अलावा एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) भी लॉन्च करेगा।

यह भी पढ़ें- YES Bank Shares: 7 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा शेयर, 2 दिन में 11% उछला, जानें इस तेजी का कारण?

Zerodha Tax Saver (ELSS) Nifty LargeMidcap 250 Index Fund

यह एक ओपन एंडेड पैसिव इंडेक्स ELSS फंड होगा। ELSS का मतलब इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम होता है। यह एक टैक्स सेविंग स्कीम होगा, जिसमें निवेश पर इनकम टैक्स सेक्शन 80C के तहत टैक्स कटौती का लाभ मिलेगा। इस फंड में 3 साल की लॉक-इन पीरियड होगी। यह फंड निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 इंडेक्स में शामिल शेयरों के समान अनुपात में निवेश करेगा।

Zerodha Nifty LargeMidcap 250 Index Fund

यह भी पैसिव ओपन-एंडेड स्कीम है, लेकिन यह एक सामान्य डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड है। इसमें निवेश पर कोई टैक्स लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि इस लॉक-इन पीरियड, ELSS की तुलना में कम होगा। यह फंड भी निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 इंडेक्स में शामिल शेयरों के समान अनुपात में निवेश करेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।