अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Billionaire investor Rakesh Jhunjhunwala) जिनका किडनी की बीमारी के कारण रविवार की सुबह निधन हो गया, वे टाटा समूह का नेतृत्व करने वाले एन चंद्रशेखरन के मुखर प्रशंसक थे। यद्यपि उन्होंने टाटा ग्रुप के शेयरों को अपने पोर्टफोलियो का एक बड़ा हिस्सा बनाया था लेकिन जब से चंद्रशेखरन ने टाटा ग्रुप की कमान संभाली उसके बाद वे इन शेयरों पर बहुत ही ज्यादा बुलिश हो गये।