Get App

'मेरे अमीर बनने में N Chandrasekaran का बड़ा योगदान' : राकेश झुनझुनवाला

टाटा संस के अध्यक्ष के रूप में चंद्रशेखरन ने ग्रुप की कंपनियों को पहले उपभोक्ताओं पर फोकस करने पर जोर देने के बाद मुनाफे की बजाय कैश फ्लो पर ज्यादा जोर दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 14, 2022 पर 12:56 PM
'मेरे अमीर बनने में N Chandrasekaran का बड़ा योगदान' : राकेश झुनझुनवाला
राकेश झुनझुनवाला ने पिछले साल टाटा ग्रुप में टाटा मोटर्स को सबसे बड़ा परफॉर्मर बनने की भविष्यवाणी की है

अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Billionaire investor Rakesh Jhunjhunwala) जिनका किडनी की बीमारी के कारण रविवार की सुबह निधन हो गया, वे टाटा समूह का नेतृत्व करने वाले एन चंद्रशेखरन के मुखर प्रशंसक थे। यद्यपि उन्होंने टाटा ग्रुप के शेयरों को अपने पोर्टफोलियो का एक बड़ा हिस्सा बनाया था लेकिन जब से चंद्रशेखरन ने टाटा ग्रुप की कमान संभाली उसके बाद वे इन शेयरों पर बहुत ही ज्यादा बुलिश हो गये।

उन्होंने ईटी नाउ को बताया था कि "यह एक संयोग है। मैं कंपनियों के शेयर खरीदता हूं। लेकिन जब से श्री चंद्रा ने पदभार संभाला है। मैं उन्हें समझ रहा हूं कि वह क्या करने की कोशिश कर रहे हैं। इसे लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।"

उन्होंने कहा था "और मुझे लगता है। पहला चरण हमेशा अनिश्चित होता है। अब जब हम उस चरण को पार कर चुके हैं तो हम मोमेंटम पकड़ना चाहते हैं।"

राकेश झुनझुनवाला ने यह भी कहा था कि उन्होंने चंद्रशेखरन को एक ऐसे थिंकर के रूप में देखा है जिनका अनुकरण किया जा सकता है। जो शासन, प्रौद्योगिकी, स्वभाव और विनम्रता की समझ रखता है। "मुझे लगता है, टाटा के घर पर भगवान का आशीर्वाद है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें